पूर्णिया :दर्दनाक सड़क हादसे में 5 बारातियों की मौत ,9 घायल ,परिजनों में मचा कोहराम 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्णिया /प्रतिनिधि 

पूर्णिया में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसे में 5 बारातियों की मौत हो गई। जबकि नौ लोग घायल है। घायलों को पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जिसमें दो बच्ची की स्थिति गंभीर है।वही  5 मौत की पुष्टि सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने की है।

 घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार , मरंगा थाना, मधुबनी टीओपी,  केहाट थाना एवं  सदर पुलिस पूर्णिया अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 परिजनों ने बताया कि सभी लोग कार में सवार होकर बारात जा रहे थे।एक परिजन ने कहा की हासिम के पुत्र मो असलम का शादी खगड़िया जिले के मानसी बंदना गांव होने वाला था। शनिवार को करेटा कार पर 14 लोग सवार होकर सभी बराती जा रहे थे। इसी दौरान मरंगा बाईपास के पास खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी ।जिसमे घटनास्थल पर ही 5 बारातियों की मौत हो गई। 

वहीं नौ लोग घायल है । जिसे पुलिस के द्वारा इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज चल रहा है वहीं चार की स्थिति गंभीर बताया जाता है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

पूर्णिया :दर्दनाक सड़क हादसे में 5 बारातियों की मौत ,9 घायल ,परिजनों में मचा कोहराम