अररिया:करण सिंह बने भाजपा युवा मोर्चा के ज़िला मंत्री,नेताओ ने दी बधाई 

SHARE:

अररिया /अरुण कुमार 

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला मंत्री करण सिंह को मनोनीत किए जाने के बाद युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।मालूम हो की भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा के निर्देश पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आकाश राज ने उन्हें जिला मंत्री पद पर मनोनित किया है ।

ज़िला कार्यसमिति की बैठक में ज़िला पदाधिकारियो की घोषणा की गई ।नव मनोनित जिला मंत्री सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारियों को सांसद प्रदीप सिंह ने अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया ।

उन्होंने कहाकी उन्हें पूरा भरोसा है कि युवा मोर्चा आगामी चुनाव में भाजपा को मज़बूती प्रदान करते हुए जीत की मिसाल क़ायम करेगा!

करण सिंह पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में नगर सह मंत्री से लेकर विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रदेश कार्यकारी सदस्य रहे है!श्री सिंह ने कहा कि वो संघठन के आभारी है तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए संघठन को प्रगति पथ पे अग्रसरित रखूँगा ।जिला मंत्री मनोनित किए जाने के बाद विधायक विद्यासागर केशरी ,प्रवीण साह,मनोज झा ,चाँदनी सिंह,किशन शर्मा,संदीप शर्मा,प्रेम केशरी,आयुष साह,गौरव चौधरी,हरेंद्र सिंह,सत्यप्रकाशसहित दर्जनों नेताओ ने बधाई दी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई