अररिया /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज सिविल सोसाइटी के एक शिष्टमंडल ने आज शहर में लगातार लगने वाले जाम से उत्पन्न भयावह स्थिति एवं अतिक्रमण जैसी समस्याओं को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ एक औपचारिक बैठक की। शिष्टमंडल में शामिल सिविल सोसाइटी के सचिव विनोद सरावगी, उपाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल तथा संयुक्त सचिव इंजीनियर आयुष अग्रवाल, नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि बुलबुल यादव शामिल थे ।
शिष्टमंडल ने रेलवे क्रॉसिंग के स्थान पर अंडरपास बनाने, अस्पताल रेलवे ढाला के की बगल वाली गली को चालू करने ,स्टेशन चौक से भगवान महावीर चौक तक नो वेंडिंग जोन घोषित किए जाने शहर में व्यवसायिक बाहनो विशेष रुप से ट्रेक्टर आदि का प्रातः 8:00 से रात्रि 8:00 तक प्रवेश निषेध , इ रिक्शा को वन वे से मुक्त रखने तथा शहर में प्रशिक्षित ट्रेफिक कंट्रोलर को तैनात किए जाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई ।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा की अति शीघ्र ही शहर के गणमान्य नागरिकों, व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों, प्रशासनिक पदाधिकारी, नगर परिषद के मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी आदि के साथ एक बैठक करने जा रहे हैं जिसमें इन सभी समस्याओं को लेकर इनके निवारण हेतु कार्य योजना बनाई जाएगी जिससे शहर में जाम की स्थिति से आम लोगों को निजात मिल सके।
