किशनगंज /प्रतिनिधि
शुक्रवार को पोठिया प्रखंड में समाज कल्याण निदेशालय पटना एवं मुक्त विद्यालय शिक्षण परीक्षा बोर्ड तथा सुनंदिनी कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड बाल विकास कार्यालय में प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजित शिविर में आंगनबाड़ी सेविकाओं को व्यक्तिगत संपर्क प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण के लिए प्रशिक्षण दिया गया। राज्य साधनसेवी निधि चौधरी द्वारा सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स से सम्बंधित कई बातें बताई गई। साथ ही परीक्षा का प्रारूप इत्यादि विषय पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रशिक्षक इन्हेसार राही ने व्यक्तिगत संपर्क एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम पर आंगनबाड़ी सेविकाओं को इंटर उतीर्ण सेविका सर्टिफिकेट कोर्स और डिप्लोमा कोर्स विषय पर विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया। इस दौरान संबंधित आंगनवाड़ी सेविकाएं, बाल विकास परियोजना के बेबी कुमारी, बुलबुल कुमारी, पूजा कुमारी, नावेद जी, राज्यस्तरीय साधन देवी इन्हेसार राही और निधि चौधरी उपस्थित थी।
