किशनगंज :उप विकास आयुक्त ने जीविका कर्मियो संग की बैठक ,दिए जरूरी निर्देश

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

उप विकास आयुक्त मनन राम कोचाधामन
प्रखंड के मौधो पंचायत के पंचायत सरकार भवन मौधो पहुंचे।इस अवसर पर उन्होंने जीविका के पदाधिकारी एवं कर्मियों से विभिन्न बिंदुओ पर फीडबैक लिया तथा कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान उप विकास आयुक्त मनन राम एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा पंचायत सरकार भवन मौधो के सामने जीविका ग्राम संगठन के लिए जगह चिन्हित किया गया।

इस मौके पर कोचाधामन प्रखंड के जीविका बीपीएम सुश्मिता कुमारी जीविका के एमआरपी शायम प्रवेज उप मुखिया आगा अनवर, खुबेब आलम, नफीस अहमद,सोहन लाल, शहनवाज आलम, मुबारक हुसैन समेत जीविका से जुड़े कई लोग मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई