कटिहार/रितेश रंजन
सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी हाल के दिनो मे बढ़ी है।ताजा मामला
कटिहार के पोठिया ओपी पुलिस ने क्षेत्र के एनएच-31 बखरी मोड़ समीप का है जहा पुलिस ने
वाहन जांच के क्रम में एक स्कार्पियो वाहन से 234 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद करने में सफलता हासिल किया है।
मौके से पुलिस ने स्कार्पियो वाहन को जब्त करते हुए दो तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।मामले में ओपी अध्यक्ष कैप्टन संजय पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कार्पियो वाहन से प्रतिबंधित कफ सिफ लाद कर कुरसेला की ओर से एनएच- 31 होकर गेड़ाबाड़ी की ओर जा रहा है।
सूचना पर करवाई करते हुए एनएच-31 के बखरी मोड़ के समीप वाहन जांच किया जा रहा था,तभी एक स्कार्पियो वाहन में दो व्यक्ति सवार होकर कुरसेला की ओर से आ रहे थे ।जो वाहन जांच होता व पुलिस को देखकर गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे।जिसे पुलिस दल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया।
श्री पांडे ने बताया कि गिरफ्तार तस्करो से पूछताछ की गई ,दोनो तस्कर अररिया के रहने वाले थे जो पटना से ये खेप अररिया लेकर जा रहे थे ,गिरफ्तार दोनो तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है गौरतलब है की बिहार में शराबबंदी के बाद युवाओं में प्रतिबंधित कफ सिरप की लत तेजी से बढ़ रही है।युवा इसे शराब के विकल्प के रूप में देख रहे हैं।