किशनगंज:ठाकुरगंज बस स्टैंड के नजदीक 5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार

SHARE:




किशनगंज/प्रदीप शर्मा



19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल एवं कुर्लीकोट थाना एवम वाह्य सीमा चौकी टवलभिट्टा के जवानों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ठाकुरगंज बस स्टैंड के नजदीक समय करीब 5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ मो रज्जाक, उम्र 40 वर्ष,पुत्र जाहिद आलम, नामक एक तस्कर को धर दबोचा ,जो अमलझारी ,जीरण गाछ का रहने वाला बताया जा रहा।

युवक ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा था। गश्ती दल को देखते ही तस्कर भागने लगा जिसे जवानों द्वारा दौर कर पकड़ लिया गया । जिसके बाद आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत तस्कर को ब्राउन शुगर के साथ ठाकुरगंज नगर पुलिस को एसएसबी ने सौंप दिया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई