किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना के निकट बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। एन एच 27 पर घटित घटना के बाद सड़क यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया। हालांकि टक्कर में बस सवार यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। लेकिन बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक को मामूली चोटें आई। लगभग सात घंटे तक परिचालन बाधित रहने के कारण जाम में फंसे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारा कर आवागमन फिर से बहाल कराया। जानकारी के अनुसार कोलकाता से सिलीगुड़ी जा रही डब्ल्यू बी 57 ई 4658 में कुल 40 यात्री सवार थे। किशनगंज बस स्टैंड से सिलीगुड़ी जाने के दौरान टाउन थाना के सामने विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के साथ सीधी टक्कर हो गई।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 187