कटिहार/रितेश रंजन
पुलिसकर्मी ने सुसाइड की दी धमकी, अधिकारियों पर लगाए संगीन आरोप,शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी ने कटिहार एस पी सहित अपने सहकर्मी पर लगाया गंभीर आरोप
कटिहार सदर अस्पताल में शराब के नशे में धुत्त पुलिसकर्मी ने सुसाइड की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है साथ ही अपने ही विभाग के आला अधिकारियों पर कर्मी ने संगीन आरोप लगाया है ।
दरअसल जिले में बीएमपी-7 में तैनात सिपाही ध्रुव कुमार सिंह को आज नशे में धुत्त पाया गया। बताया जा रहा है कि वह शराब पीकर डयूटी पर चला आया था। जैसे ही इसकी खबर लगी फौरन उसे पकड़ जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

सदर अस्पताल में नशे धुत्त सिपाही ने जमकर हंगामा किया। उसने अपने अधिकारियों पर कई संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि वह अधिकारियों की प्रताड़ना से इतना तंग आ चुका है कि आज आजिज होकर तकलीफ को कम करने के लिए उसने शराब पी लिया है ।
इतना ही नहीं उसने कहा कि यदि अधिकारियों का उसके साथ ऐसा ही हाल रहा तो वह फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की तरह फांसी के फंदे से लटक अपनी जान दे देगा।
बता दें बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसका सेवन और कारोबार पूरी तरह से गैर कानूनी है। शराब के नशे में पकड़े जाने या कठोर सजा का प्रावधान है।
पूरे मामले पर एसडीपीओ अमरकांत झा ने कहा कि शराब पर प्रतिबंध है उसके बावजूद ऐसा किया गया है जो की अपराध है साथ ही विधि सम्मत करवाई करने की बात कही है ।