कटिहार/रितेश रंजन
सदर अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में कोरोना पीड़ित मरीज को रसोइया ने खाना मांगने पर पिट पिट कर किया घायल,रसोइया ने कोरोना पीड़ित मरीज पर अभद्र भाषा बोलने का लगाया आरोप ,अस्पताल में हुआ जम कर हंगामा
कटिहार सदर अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में खाना मांगने पर रसोईया ने पति-पत्नी को पीटा, अभद्र भाषा इस्तेमाल कर खाना मांगने पर आवेश में आकर कोरोना पीड़ित पति को रसोईया नहीं कल्चुर(हाता) से सर पर वार कर लहूलुहान कर दिया, पीड़ित पति- पत्नी ने व्यवस्था से परेशान होकर सदर अस्पताल में हंगामा मचाते हुए रसोईया को ही दौरा दिया ।

जिस पर कुछ देर के लिए अस्पताल की व्यवस्था भी बाधित हुआ, बताते चलें सदर अस्पताल के ए.एन.एम सेंटर में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है,जहां खाना मांगने पर रसोईया ने मार-पीट कर एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को बुरी तरह घायल कर दिया, अब राजद सदर अस्पताल की लगातार बिगड़ते व्यवस्था पर आवाज बुलंद कर रहे है

जबकि सिविल सर्जन बी एन पांडे ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था, अब उनके संज्ञान में लाया गया है जांच पर कार्रवाई की जाएगी।