दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थी
पहली पड़ोसन: तुम्हे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई
दूसरी पड़ोसन : तो फिर तूने क्या किया ?
पहली पड़ोसन : जब मैं 24 साल की हुई तब घरवालों ने जाके मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ
दूसरी पड़ोसन ICU में भर्ती है।
…………………
संजू : पंडित जी , किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं?
पंडित जी: किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे
…………………….
पति: कल मेंरे ख्वाब में एक लड़की आई थी।
वाह क्या लड़की थी।
पत्नी: अकेले आई होगी।
पति: तुम्हे कैसे पता?
पत्नी: उसका पति मेंरें ख्वाब में आया था।।
साभार:सोशल मीडिया से संकलित
Post Views: 120