स्टूडेंट्स कैरियर प्लेटफार्म के छात्रों ने आई आई टी जेईई (जेईई एडवांस) परीक्षा के लिए किया क्वालीफाई

SHARE:

अररिया /बिपुल विश्वास

फारबिसगंज जंक्शन के निकट स्थित शैक्षणिक संस्थान स्टूडेंट्स कैरियर प्लेटफार्म (एस•सी•पी) के छात्रों ने जेईई मेंस के परिणाम में अपना परचम लहराया|स्टूडेंट्स कैरियर प्लेटफार्म(SCP) के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा और डब्लू बी जेईई ( WB jee)में शानदार प्रदर्शन के बाद अब जेईई मेंस में भी शानदार प्रदर्शन किया है। संस्थान के छात्रों ने जेईई एडवांस ( आई आई टी जेईई) के लिए क्वालीफाई किया है।

एससीपी के छात्रों मे विशाल मंडल एवम अनीस मंसूरी जिनका बारहवीं बोर्ड परीक्षा में जिला में दूसरा स्थान था तथा डब्लू जेईई में 6200 रैंक था ने जेईई मेंस में भी शानदार रैंक आया है जिसके वजह से वो अब आईआईटी जेईई के लिए क्वालीफाई हुए हैं। आदित्य गुप्ता जिनका डब्लू बी जेईई में 4198 रैंक था उन्होंने जेईई मेंस में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

इनके अलावा दीपांशु राज जिनका भी बारहवीं बोर्ड परीक्षा में जिला में दूसरा स्थान था जेईई मेंस परीक्षा पास कर एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है। संस्थान के निर्देशक सुमित वर्णवाल और दिव्यांशु कश्यप ने छात्रों को उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दिया। उन्होंने यह बताया की छात्रों के कड़ी मेहनत, जुनून और शिक्षकों की मेहनत की वजह से ही यह संभव हो पाया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई