अररिया / अरुण कुमार
फारबिसगंज नप कर्मियो की लापरवाही से एक बुजुर्ग महिला दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय पप्पू ने बताया की नप प्रशासन के नप कर संग्रहकर्ता सह गुमटी प्रभारी ने सारी हदें पार करते हुए बंदोबस्त धारी साहिया खातून के गुमटी नंबर 315 के निरक्षण के स्थान पर कहीं और जाकर खानापूर्ति हेतु किसी और के गुमटी का सत्यापन किया गया.जबकि 2020 तक कि रशीद काटा गया लेकिन उसके बाद से करसंग्रहकर्तासह प्रभारी द्वारा नहीं काटा गया इसकी लिखित शिकायत आवेदिका के द्वारा नप के कार्यपालक पदाधिकारी को भी दिया गया है.
उक्त आवेदन में अगल बगल के दर्जनों गुमटी, दुकानदार ने अपना हस्ताक्षर भी किया है गुमटी नंबर 315 का निरक्षण करने कोई भी नहीं आया था. सामाजिक कार्यकर्ता ने नप के नप कर संग्रह कर्ता स गुमटी प्रभारी को चेतावनी देते हुए कहा है की वे अपनी कार्यशैली सुधारें वर्ना वे कानुनी पचड़े में पड सकते हैं.उन्होंने कहा की पुरा नप प्रशासन भ्रष्टाचार की आकंठ में डुबा हुआ है और वहाँ के सभी जनप्रतिनिधि मुंह में दही जमाये बैठे हैं जो किसी भी सुरत पर समाज के हित में अच्छा नहीं है.