विश्व पर्यावरण दिवस पर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा किया गया वृक्षारोपण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार, प्रशाखा किशनगंज के बैनर तले गायत्री परिवार के वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र श्री श्यामानंद झा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में किशनगंज शहर के कई जगहों में फलदार एवं छायादार पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया ।

इस अवसर पर श्री रुपेश कुमार झा, कमलेश कुमार अधिवक्ता प्रशाखा एस के मेंशन शिवगंज धाम बहादुरगंज, श्री अरविंद मंडल समाजसेवी, देवनारायण मंडल, अर्जुन मंडल, इंदर चौहान एवं गायत्री परिवार के अन्य परिजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री झा ने गायत्री परिवार के परिजनों सहित समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों को पर्यावरण संरक्षण को अपने दैनिक जीवन में उतारने का आग्रह किया। जिसके अंतर्गत वृक्षारोपण, जल संरक्षण, कूड़ा पृथक्करण सहित कई अन्य मुद्दों पर सचेत और जागरूक रहते हुए प्रतिदिन इस पर कार्य करने की प्रेरणा दी।






विश्व पर्यावरण दिवस पर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा किया गया वृक्षारोपण