गायत्री परिवार ट्रस्ट ने भामाशाह नेमीचंद तोषनीवाल को किया सम्मानित

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

गायत्री परिवार ट्रस्ट ने रविवार को समाज के प्रसिद्ध ओर बुद्धिजीवी भामाशाह नेमीचंद तोषनीवाल को उनके आवास पर सम्मानित किया। गायत्री परिवार के ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा एवं सदामा राय ने शॉल पहनाकर ओर गायत्री परिवार का लोगो मशाल चिन्ह देकर उनका आशीर्वाद लिया
भामा साहा नेमीचंद तोषनीवाल ने बताया कि मैं गायत्री परिवार के संगठन से जुड़ा हूँ मथुरा स्थित अखंड ज्योति पत्रिका जो प्रत्येक माह प्रकाशित होती है उन्हें जरूर पढ़ता हूँ ।

गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित साहित्य का स्वाध्याय नियमित करता हूँ । समाज में गायत्री परिवार द्वारा कई रचनात्मक कार्य उनके द्वारा किया जाता है । हरिद्वार शांतिकुंज जहां मुख्यालय स्थित है उनके केंद्र के रूप में गायत्री शक्तिपीठ जिले में है । भारतीय संस्कृति का मूल गायत्री महामंत्र है । गायत्री परिवार निःस्वार्थ भाव से समाज के कल्याण में अपना समय दान दे रहे है । उन्होंने गायत्री परिवार के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि मेरा सहयोग हमेशा रहेगा ।इस अवसर पर ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा सदामा राय परमानंद यादव हेमंत चोधरी सौरभ कुमार किशोर झा ब्रजेश चन्द्र रोशन गायत्री परिवार के परिजन मौजूद थे ।

सबसे ज्यादा पड़ गई