किशनगंज /प्रतिनिधि
के एल यूनिवर्सिटी परिसर विजयवाड़ा ( आंध्र प्रदेश) में विगत सोमवार से चल रहे 34 वीं राष्ट्रीय अंडर- 8 श्रेणी की शतरंज प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ी धान्वी कर्मकार एवं सूरोनॉय दास प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु शामिल हो चुके हैं।
उक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं मौके पर पहुंचे संघ के वरीय संयुक्त सचिव तथा इन खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने दी। मालूम हो कि पटना में आयोजित की गई इस श्रेणी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में श्री कर्मकार व श्रीमती दिव्या कर्मकार की पुत्री तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 2 की छात्रा धान्वी कर्मकार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर इस राष्ट्रीय- स्तर की प्रतियोगिता में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने की पात्रता अर्जित की थी।
वहीं बालक वर्ग में भी मिलनपल्ली निवासी संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास व श्रीमती सुनीता दत्ता दास के पुत्र तथा उक्त विद्यालय के ही वर्ग 3 के छात्र सूरोनॉय दास ने दूसरा स्थान प्राप्त कर इस राष्ट्रीय-टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करने में सक्षम हुए थे। उन्होंने आगे बताया कि यह 11 चक्र की प्रतियोगिता है जिसमें पूरे देश के लगभग 200 खिलाड़ीगण भाग ले रहे हैं तथा इसका परिणाम 14 मई को प्राप्त होगा।
इस गौरवशाली प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने हेतु संघ के उपाध्यक्षगण यथा कमल मित्तल, बिमल मित्तल ,आलोक कुमार, डॉ शेखर जालान ,डॉक्टर नुसरत जहां, श्रीमती अमृता साव ,पदम जैन, विनीत अग्रवाल ,सुनील जैन, अंकित अग्रवाल, सुनील कुमार अग्रवाल, धनंजय जायसवाल ,डॉ एम एम हैदर सहित दर्जनों लोगों ने बाल खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की हैं।





























