राशिफल : 7 मई 2022,शनिवार का दैनिक राशिफल, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शनिवार, तिथि षष्टी, विक्रम सम्वत 2079,पक्ष :शुक्ल ,आज का पूरा पंचांग जानने के लिए हमारे पंचांग पेज पर विस्तृत दैनिक पंचांग को जरूर पढ़ें

प्रस्तुति /ज्ञानेंद्र द्विवेदी

मेष राशिफल : आज का दिन बहुत सुंदर रहेगा। आपके कार्यों की लोग प्रशंसा करेंगे। देश से बाहर यात्रा व नौकरी, बिजनेस का योग बन रहा है। जीवनसाथी के प्रति आपका अगाध प्रेम झलकेगा। बच्चे की पढाई को लेकर निश्चिंतता दिखेगी।मां लक्ष्मी की कृपा बरसने का दिन है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

वृष राशिफल : आज का दिन सुंदर रहेगा।नई खुशियां मिलेंगी । परिवार व दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। इससे प्यार व समर्पण बढ़ेगा। नौकरी में सतर्क रहे, कोई है आपके ऑफिस में जो आपके कामों से ईर्ष्या रखता है। बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे व जीतेंगे। प्यार के लिए दिन बढ़िया है। किसी खास चीज की खरीददारी करेंगे। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

मिथुन राशिफल :  आज का दिन सुंदर रहेगा। भाग्य का साथ मिलेगा।कही निवेश के लिए सोच रहे है तो अच्छा समय है । लाभ हो सकता है। काम का तनाव बहुत ज्यादा रहेगा। समय पर सोचे हुए कार्य पूरे होंगे। परिवार के लिए निकाल समय भी निकालेंगे।कला के क्षेत्र में नाम करेंगे। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।






कर्क राशिफल : आज का दिन सुंदर है ।यात्रा के योग हैं। परिवार में खुशी की झलक दिखेगी। ऑफिस में सब आपके काम की सराहना करें,लेकिन व्यापार में अपनों से धोखा मिल सकता है। किसी से प्यार इजहार करेंगे जो आपके पक्ष में होगा। बच्चों को सही मार्गदर्शन देंगे। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। उत्साह से लबरेज रहेंगे।

सिंह राशिफल : आज का दिन मिलाजुला रहेगा। क्रोध से बचें । शांति से बैठकर सोचे व विचार करें कि क्या बदलाव लाने की जरूरत है। बिजनेस व नौकरी में सबकुछ सामान्य रहेगा। ना अधिक लाभ होंगे न ही हानि। नए प्रेम संबंध बन सकते हैं । जीवनसाथी की उम्मीद पर खरा उतरने में परेशानी होगी। किसी के आने से मन दुखी होगा।

कन्या राशिफल :आज का दिन सुंदर रहेगा। शनि भगवान की पूजा से लाभ मिलेगा। हर तरह की मुसीबत का हल ढ़ूढ लेंगे। व्यापार में लाभ के योग हैं। नौकरी में उन्नति होगी। रिश्तों के लेकर ज्यादा संवेदनशील हैं। परिवार को सहयोग और मनोरंजन करेंगे। रिश्तों में कोई अनिश्चितता रहने से दिन उलझनों से भरा रहेगा।कार्यालय में नए दायित्व मिलेंगे।






तुला राशिफल : आज का दिन सुंदर रहेगा ।नई वस्तु खरीदेंगे । कहीं घूमने की प्लानिंग बनाएंगे। कार्यक्षेत्र में सावधान रहें । दूसरे के कामों की जिम्मेदारी अपने सिर पर ना लें। दोस्त का आगमन होगा जिससे मन प्रसन्न रहेगा । संतान से सुख की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा 

वृश्चिक राशिफल : आज का दिन सुंदर रहेगा। नए प्रेम संबंध बन सकते हैं  विवाह के उम्र वाले जातकों के शादी के बंधन में बंधने के योग है। भाई बहनों के बीच बेहतर तालमेल रहेगा । कार्य क्षेत्र में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे । नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नई नौकरी मिल सकती है।

धनु राशिफल : आज का दिन सुंदर रहेगा। पुराने मित्र से मुलाकात होगी ।दोस्त के साथ दिन बेहतर गुजरेगा। कैरियर में सफलता मिलेगी। हल्की थकान महसूस हो सकती है ।परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा धन लाभ के योग है ।






मकर राशिफल :  आज का दिन मिलाजुला है। बातचीत में संयम बरतें। क्रोध के अतिरेक से बचें । खान-पान पर ध्यान दें नौकरी में अधिकारियों से सहयोग प्राप्त होगा। कार्य समय पर पूर्ण होने से मन प्रसन्न रहेगा। घर परिवार में खुशियां रहेंगी ।

कुंभ राशिफल : आज का दिन मिला जुला रहेगा। क्रोध से बचें। संयमित रहे । व्यापार और नौकरी में सफलता मिलेगी । सेहत का ख्याल रखें। जमीन या मकान की खरीद कर सकते हैं।प्रेम संबंधों में मधुरता आयेंगी।

मीन राशिफल : आज का दिन मिला जुला रहेगा।धैर्य रखे ।दोस्तो पर आंख बंद कर भरोसा मत करे ,धोखा मिल सकता है।अधिकारी प्रसन्न रहेंगे ।स्वास्थ्य का ख्याल रखें। बाहर का खाना ना खाएं। रिश्तों में जो समस्याएं आई हैं वो दूर हो रही हैं। खर्च पर नियंत्रण रखें।












राशिफल : 7 मई 2022,शनिवार का दैनिक राशिफल, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे