न्यूज़ लेमनचूस का चुनावी विश्लेषण फिर हुआ सटीक,नासिक नदीर ने आरजेडी जिला अध्यक्ष की पत्नी सह चेयरमैन को हराया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /न्यूज लेमनचूस

न्यूज़ लेमनचूस के खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है ।चुनाव परिणामों से पूर्व किया गया एग्जिट पोल 100% सटीक साबित हुआ है ।मालूम हो की न्यूज़ लेमनचूस सह संपादक अब्दुल करीम ने बीते 6 दिसंबर को जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 के कई पंचायतों का दौरा कर मतदाताओं से की गई बातचीत के बाद सटीक विश्लेषण करते हुए खबर प्रकाशित किया था, कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 के मतदाता इस बार निरवर्तमान जिला परिषद चेयरमैन फरहत फातमा को छोड़ कर युवा इंजीनियर नासिक नदीर पर अपना भरोसा जाता सकते है ।

पूर्व प्रकाशित खबर।

आज जब पंचायत चुनाव के परिणामों की घोषणा हुई तो हमारे खबर पर मुहर लगाने का काम मतदाताओं ने किया है ।बता दे कि क्षेत्र संख्या दस से इंजीनियर नासिक नदीर ने फरहत फातमा को 2598 वोट से हरा दिया है ।फरहत फातमा को कुल 15279 मत प्राप्त हुए है ,जबकि मो नासिक नदीर को 17877 मत प्राप्त हुआ है ।बता दे कि फरहत फातमा राजद जिला अध्यक्ष सरवर आलम की पत्नी एवं कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र से आरजेडी प्रत्याशी शाहिद आलम की बहू है । 














न्यूज़ लेमनचूस का चुनावी विश्लेषण फिर हुआ सटीक,नासिक नदीर ने आरजेडी जिला अध्यक्ष की पत्नी सह चेयरमैन को हराया