किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले के कोचाधामन प्रखंड में पंचायत चुनाव के मतों की गिनती आज कड़ी सुरक्षा के बीच बाजार समिति में जारी है। निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा जिला परिषद एवं कई पंचायतों के मुखिया पद के परिणामों की विधिवत घोषणा की जा चुकी है ।
मालूम हो कि जिला परिषद सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 से चौंकाने वाला परिणाम आया है ।जहा जिला परिषद चेयरमैन फरहत फातमा चुनाव हार गई है ।उन्होने मोo नासिक नदीर ने 2598 वोट दे चुनाव हरा दिया है ।बता दे कि नदीर को 17877 मत प्राप्त हुआ जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी फरहत फातमा सिर्फ 15279 वोट हासिल कर सकी ।बता दे की फरहत फातमा राजद जिला अध्यक्ष सरवर आलम की पत्नी है ।
जानकी निर्वाची पदाधिकारी (जि.प.) -सह- अनुमंडल दंडाधिकारी, शाहनवाज अहमद नियाजी के घोषणा के अनुसार कोचाधामन प्रखंड से जिला परिषद सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 08 के विजयी उम्मीदवार रोजी बेगम (प्राप्त मत 14559) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी तोहफा खानम (प्राप्त मत 8200) को 6359 मत से हराया है।
वहीं जिला परिषद क्षेत्र संख्या 09 के विजयी उम्मीदवार शाहजहां बेगम (प्राप्त मत 11692) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी असनारा खातून (प्राप्त मत 11617) को 75 मत से हरा कर जीत हासिल की है।
मुखिया पद के विजयी उम्मीदवार ।
निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) -सह- बीडीओ,कोचाधामन शम्स तबरेज के घोषणा अनुसार कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया पद के विजयी उम्मीदवार निम्न प्रकार है।
01 कैरीबीरपुर पंचायत के विजेता उम्मीदवार *रेशमा प्रवीण* (प्राप्त मत 2157) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो तलअत आरा (प्राप्त मत 1695) को 462 मत से हराया।
02 बिशनपुर पंचायत के विजेता उम्मीदवार *पिंटू कुमार चौधरी* (प्राप्त मत 2520) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो मुनाजिर आलम (प्राप्त मत 2482) को 38 मत से हराया।
03 हल्दीखोड़ा पंचायत के विजेता उम्मीदवार *मो0 सबा अनवर* (प्राप्त मत 2646) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो हसनैन अहमद (प्राप्त मत 1656) को 990 मत से हराया।
04 मजकुड़ी पंचायत के विजेता उम्मीदवार *राजेंद्र प्रसाद यादव* (प्राप्त मत 1701) ने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रकाश कुमार झा (प्राप्त मत 1245) को 456 मत से हराया।
05 सुंदर बाड़ी पंचायत के विजेता उम्मीदवार *तनवीर आलम* (प्राप्त मत 2797) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो0 साकिब आलम (प्राप्त मत 1950) को 847 मत से हराया।
06 सोंथा पंचायत के विजेता उम्मीदवार *रौशन आरा* (प्राप्त मत 2635) ने निकटतम प्रतिद्वंदी सना आफरीन (प्राप्त मत 1738) को 897 मत से हराया।
07 कोचाधामन पंचायत के विजेता उम्मीदवार *अब्दुस सलाम* (प्राप्त मत 2131) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मोo जफर असलम (प्राप्त मत 1619) को 512 मत से हराया।
08 बलिया पंचायत के विजेता उम्मीदवार महजमाल आरा (प्राप्त मत 1807) ने निकटतम प्रतिद्वंदी बीबी अफसाना (प्राप्त मत 1339) को 468 मत से हराया।
09 पुरनदाहा पंचायत के विजेता उम्मीदवार रनिया देवी (प्राप्त मत 2724) ने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवानन्द साह (प्राप्त मत 1982) को 742 मत से हराया।
10 काठामाठा पंचायत के विजेता उम्मीदवार जमीमा खातून (प्राप्त मत 2688) ने निकटतम प्रतिद्वंदी शुहाना असफी (प्राप्त मत 2639) को 49 मत से हराया।
11 भगाल पंचायत के विजेता उम्मीदवार राबिया खातून (प्राप्त मत 2031) ने निकटतम प्रतिद्वंदी नुरेला बेगम (प्राप्त मत 1523) को 508 मत से हराया।
12 मौधो पंचायत के विजेता उम्मीदवार कुलशुम आरा (प्राप्त मत 1828) ने निकटतम प्रतिद्वंदी हुसने आरा (प्राप्त मत 1310) को 518 मत से हराया।
13 गरगांव पंचायत के विजेता उम्मीदवार साहिन आरा (प्राप्त मत 1567) ने निकटतम प्रतिद्वंदी सोफिया खातून (प्राप्त मत 1290) को 277 मत से हराया।
14 बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के विजेता उम्मीदवार कौसरी बेगम (प्राप्त मत 2197) ने निकटतम प्रतिद्वंदी फरत खानम (प्राप्त मत 1633) को 564 मत से हराया।
15 मजगामा पंचायत के विजेता उम्मीदवार नसीम अंसारी (प्राप्त मत 2954) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मोo अंसार आलम अंसारी (प्राप्त मत 1258) को 1696 मत से हराया।
16 तेघरिया पंचायत के विजेता उम्मीदवार सीमा इंतखाब (प्राप्त मत 1047) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो अफरोज आलम (प्राप्त मत 939) को 108 मत से हराया।
17 पाटकोई कला पंचायत के विजेता उम्मीदवार मो आजाद (प्राप्त मत 3675) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहम्मद नाजिम (प्राप्त मत 2922) को 753 मत से हराया।
18 डेरामारी पंचायत के विजेता उम्मीदवार मो शाहबाज आलम (प्राप्त मत 2850) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो मुखतार आलम (प्राप्त मत 1768) को 1082 मत से हराया।
19 बगलबारी पंचायत के विजेता उम्मीदवार साबिस्ता बेगम (प्राप्त मत 2216) ने निकटतम प्रतिद्वंदी जेबा खातून (प्राप्त मत 1945) को 271 मत से हराया।
20 बुआलदह पंचायत के विजेता उम्मीदवार अबू नसर (प्राप्त मत 2360) ने निकटतम प्रतिद्वंदी शहजाद आलम (प्राप्त मत 1169) को 1191 मत से हराया।
पंचायत समिति सदस्य पद के विजयी उम्मीदवार
निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) -सह- बीडीओ, शम्स तबरेज के घोषणा अनुसार कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के विजयी उम्मीदवार निम्न प्रकार है।
1, कैरीबीरपुर ,प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1- विजेता उम्मीदवार *जासमीन नाज* 1740 मत प्राप्त।
2, बिशनपुर ,प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2- विजेता उम्मीदवार *समदानी बेगम* 2511 मत प्राप्त।
3,हल्दीखोडा ,प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3- विजेता उम्मीदवार *समरून निशा* 2511 मत प्राप्त।
4, मजकुड़ी ,प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4- विजेता उम्मीदवार *आदेला बेगम* 882 मत प्राप्त।
गौरतलब हो कि कोचाधामन प्रखंड में कुल 24 पंचायत हैं। शेष मुखिया एवं पंचायत समिति के पद के परिणाम की घोषणा बाकी है।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- पोठिया के अर्राबाड़ी कृषि महाविद्यालय में कृषि निर्यात क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आयोजितकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार प्रखंड अंतर्गत अर्राबाड़ी स्थित कृषि महाविद्यालय के सभागार कक्ष में रविवार को कृषि निर्यात क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एपीडा (APEDA) द्वारा किया गया, … Read more
- अररिया में चोरी की कोशिश नाकाम, ग्रामीणों ने बदमाश को दबोचा,भागते वक्त एक की नदी में डूबकर मौतअररिया/बिपुल विश्वास अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रमई पंचायत में बीती रात्रि चोरी की नियत से हथियार बंद अपराधियों ने एक घर में धावा बोल दिया। इसी क्रम में … Read more
- किशनगंज:दो सड़कों का सांसद व विधायक ने किया शिलान्यास, ग्रामीणों में खुशीकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार पोठिया प्रखंड अंतर्गत रायपुर पंचायत एवं छत्तरगाछ पंचायत में रविवार को दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण योजनाओं का शिलान्यास आयोजन किया गया। एमएमजीएसवाई (अवशेष योजना) के तहत इन योजनाओं का … Read more
- हथियार नहीं मोबाइल लहरा रहा था युवक,पुलिस जांच में वायरल वीडियो का सच आया सामनेकिशनगंज/प्रतिनिधि खगड़ा मेला गेट के मुख्य द्वार के पास शनिवार की रात्रि हथियार लहराते हुए एक वीडियो वायरल होने का मामला प्रकाश में आया था।खगड़ा मेला के मुख्य द्वार के पास … Read more
- किशनगंज में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, डीएम करेंगे झंडोत्तोलनजिले में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था किशनगंज/प्रतिनिधि जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम खगड़ा … Read more
- ठाकुरगंज पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तारमो मुर्तुजा/ठाकुरगंज/ किशनगंज ठाकुरगंज में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए शनिवार की रात को शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ … Read more
- किशनगंज:132वीं बटालियन बीएसएफ के द्वारा निकाली गई साइकिल रैलीकिशनगंज/प्रतिनिधि 132वीं बटालियन बीएसएफ के द्वारा रविवार को सीमा चौकी अंबिकानगर और बालाबारी के सीमावर्ती गांव में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत एक साइकिल रैली निकाली गई।रैली में सीमावर्ती लोगो को … Read more
- किशनगंज: मारपीट की वारदात को लेकर दो अलग अलग प्राथमिकी करवाई गई दर्जकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना में दो अलग अलग मामले में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।पहली प्राथमिकी में सदर थाना क्षेत्र के सिमलबाड़ी के रहने वाले एक व्यक्ति ने कुछ लोगों … Read more
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित जागरूकता रैली को जिला पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवानाउत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को किया गया सम्मानित संवाददाता/किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर … Read more
- किशनगंज के ऐतिहासिक खगड़ा मेला में जुट रही है दर्शकों की भीड़किशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज स्थित खगड़ा मेला ग्राउंड में हर वर्ष की तरह इस वर्ष लगाए गए मेला में लोगों की भीड़ जुट रही है।मालूम हो कि इस बार भी ऐतिहासिक खगड़ा मेला … Read more
- माता सरस्वती की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन, सुरक्षा का दिखा पुख्ता इंतजामकिशनगंज/प्रतिनिधि सरस्वती पूजा के समापन के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार को शहर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा को लेकर 2 बजे से ही विसर्जन वाले घाट … Read more
- टेढ़ागाछ बीडीओ अजय कुमार को मिला राज्य स्तरीय ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवॉर्ड’विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ टेढ़ागाछ प्रखंड के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 52 बहादुरगंज विधानसभा सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार को बिहार विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया में किए गए नवाचार, प्रभावी प्रबंधन और … Read more
- कलश एवं भव्य शोभा यात्रा के साथ जय मां शबरी बाबा दीना भद्री नाथ बागेश्वरी पूजनोत्सव का शुभारंभसंवाददाता:विजय कुमार किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत के वार्ड संख्या 7 बभनगांवा सुशासन नगर में रविवार को जय मां शबरी बाबा दीना भद्री नाथ बागेश्वरी पूजनोत्सव का … Read more
- किशनगंज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली मतदाता जागरूकता की शपथसंवाददाता:निसार अहमद रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर किशनगंज जिले में पुलिस प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देशानुसार … Read more
- राहुल गांधी को भगवान ने कांग्रेस पार्टी को डुबाने के लिए भेजा है : डॉ दिलीप कुमार जायसवालसीएम ममता बनर्जी के पाप का घड़ा भर चुका है कांग्रेस नेताओं को धीरे धीरे आत्मज्ञान की हो रही है प्राप्ति संवाददाता: अरुण कुमार बिहार सरकार में उद्योग सह पथ निर्माण … Read more
- किशनगंज:शिक्षा समिति सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्नकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत संकुल संसाधन केन्द्र कारकून लाल उच्च विद्यालय अलताहाट के सात विद्यालयों के शिक्षा समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण रविवार … Read more
- कोचाधामन में माता सरस्वती की लेकर उत्साह और उमंग का माहौलकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम प्रखंड क्षेत्र मेंसरस्वती पूजा की धूम रही है।क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पूजा अर्चना को लेकर बच्चों एवं युवाओं में काफी उत्साह व उमंग का माहौल रहा। प्रखंड … Read more
- राजद राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक से पहले रोहिणी आचार्य का तीखा हमला,कहा पार्टी की कमान घुसपैठियों – साजिशकर्ताओं के हाथों में ..डेस्क:राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्य समिति की आज बैठक आयोजित की जाएगी ।बैठक में तेजस्वी यादव को अहम जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है। उससे पहले तेजस्वी यादव … Read more
- फारबिसगंज में व्यवसायियों का नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ फूटा गुस्सा,धरना प्रदर्शन का आयोजनअररिया /बिपुल विश्वास फारबिसगंज शहर के कारोबारियों ने शनिवार को विकास के नाम पर बेतरतीब हो रहे ऊंचे ऊंचे नालों और अन्य निर्माण कार्य के कारण आए दिन हो रहे हादसों … Read more
- फारबिसगंज में चलती ट्रक में लगी आग, एनएच-57 पर घंटों जामअररिया/अरुण कुमार फारबिसगंज के एनएच-57 पर भजनपुर के समीप शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सब्जी से लदी एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण … Read more
- एसएसबी की सतर्कता से मवेशी तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम, चार मवेशी जब्तकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ भारत–नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 12वीं बटालियन, ए कंपनी माफीटोला के जवानों ने शुक्रवार की देर शाम मवेशी तस्करी की एक बड़ी … Read more
- सड़क सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन,वाहन चालकों को किया गया जागरूककिशनगंज/प्रतिनिधि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात थाना की पुलिस के द्वारा शनिवार को गांधी चौक कमें जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर चलाया … Read more
- किशनगंज:महिला ने मुहल्ले के लोगों पर दुर्व्यवहार का लगाया आरोप, दर्ज करवाई प्राथमिकीकिशनगंज /प्रतिनिधि टाऊन थाना क्षेत्र के डुमरिया भटा निवासी एक महिला ने कुछ लोगों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्राथमिकी शनिवार को दर्ज … Read more

























