किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले के कोचाधामन प्रखंड में पंचायत चुनाव के मतों की गिनती आज कड़ी सुरक्षा के बीच बाजार समिति में जारी है। निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा जिला परिषद एवं कई पंचायतों के मुखिया पद के परिणामों की विधिवत घोषणा की जा चुकी है ।
मालूम हो कि जिला परिषद सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 से चौंकाने वाला परिणाम आया है ।जहा जिला परिषद चेयरमैन फरहत फातमा चुनाव हार गई है ।उन्होने मोo नासिक नदीर ने 2598 वोट दे चुनाव हरा दिया है ।बता दे कि नदीर को 17877 मत प्राप्त हुआ जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी फरहत फातमा सिर्फ 15279 वोट हासिल कर सकी ।बता दे की फरहत फातमा राजद जिला अध्यक्ष सरवर आलम की पत्नी है ।
जानकी निर्वाची पदाधिकारी (जि.प.) -सह- अनुमंडल दंडाधिकारी, शाहनवाज अहमद नियाजी के घोषणा के अनुसार कोचाधामन प्रखंड से जिला परिषद सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 08 के विजयी उम्मीदवार रोजी बेगम (प्राप्त मत 14559) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी तोहफा खानम (प्राप्त मत 8200) को 6359 मत से हराया है।
वहीं जिला परिषद क्षेत्र संख्या 09 के विजयी उम्मीदवार शाहजहां बेगम (प्राप्त मत 11692) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी असनारा खातून (प्राप्त मत 11617) को 75 मत से हरा कर जीत हासिल की है।
मुखिया पद के विजयी उम्मीदवार ।
निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) -सह- बीडीओ,कोचाधामन शम्स तबरेज के घोषणा अनुसार कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया पद के विजयी उम्मीदवार निम्न प्रकार है।
01 कैरीबीरपुर पंचायत के विजेता उम्मीदवार *रेशमा प्रवीण* (प्राप्त मत 2157) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो तलअत आरा (प्राप्त मत 1695) को 462 मत से हराया।
02 बिशनपुर पंचायत के विजेता उम्मीदवार *पिंटू कुमार चौधरी* (प्राप्त मत 2520) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो मुनाजिर आलम (प्राप्त मत 2482) को 38 मत से हराया।
03 हल्दीखोड़ा पंचायत के विजेता उम्मीदवार *मो0 सबा अनवर* (प्राप्त मत 2646) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो हसनैन अहमद (प्राप्त मत 1656) को 990 मत से हराया।
04 मजकुड़ी पंचायत के विजेता उम्मीदवार *राजेंद्र प्रसाद यादव* (प्राप्त मत 1701) ने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रकाश कुमार झा (प्राप्त मत 1245) को 456 मत से हराया।
05 सुंदर बाड़ी पंचायत के विजेता उम्मीदवार *तनवीर आलम* (प्राप्त मत 2797) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो0 साकिब आलम (प्राप्त मत 1950) को 847 मत से हराया।
06 सोंथा पंचायत के विजेता उम्मीदवार *रौशन आरा* (प्राप्त मत 2635) ने निकटतम प्रतिद्वंदी सना आफरीन (प्राप्त मत 1738) को 897 मत से हराया।
07 कोचाधामन पंचायत के विजेता उम्मीदवार *अब्दुस सलाम* (प्राप्त मत 2131) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मोo जफर असलम (प्राप्त मत 1619) को 512 मत से हराया।
08 बलिया पंचायत के विजेता उम्मीदवार महजमाल आरा (प्राप्त मत 1807) ने निकटतम प्रतिद्वंदी बीबी अफसाना (प्राप्त मत 1339) को 468 मत से हराया।
09 पुरनदाहा पंचायत के विजेता उम्मीदवार रनिया देवी (प्राप्त मत 2724) ने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवानन्द साह (प्राप्त मत 1982) को 742 मत से हराया।
10 काठामाठा पंचायत के विजेता उम्मीदवार जमीमा खातून (प्राप्त मत 2688) ने निकटतम प्रतिद्वंदी शुहाना असफी (प्राप्त मत 2639) को 49 मत से हराया।
11 भगाल पंचायत के विजेता उम्मीदवार राबिया खातून (प्राप्त मत 2031) ने निकटतम प्रतिद्वंदी नुरेला बेगम (प्राप्त मत 1523) को 508 मत से हराया।
12 मौधो पंचायत के विजेता उम्मीदवार कुलशुम आरा (प्राप्त मत 1828) ने निकटतम प्रतिद्वंदी हुसने आरा (प्राप्त मत 1310) को 518 मत से हराया।
13 गरगांव पंचायत के विजेता उम्मीदवार साहिन आरा (प्राप्त मत 1567) ने निकटतम प्रतिद्वंदी सोफिया खातून (प्राप्त मत 1290) को 277 मत से हराया।
14 बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के विजेता उम्मीदवार कौसरी बेगम (प्राप्त मत 2197) ने निकटतम प्रतिद्वंदी फरत खानम (प्राप्त मत 1633) को 564 मत से हराया।
15 मजगामा पंचायत के विजेता उम्मीदवार नसीम अंसारी (प्राप्त मत 2954) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मोo अंसार आलम अंसारी (प्राप्त मत 1258) को 1696 मत से हराया।
16 तेघरिया पंचायत के विजेता उम्मीदवार सीमा इंतखाब (प्राप्त मत 1047) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो अफरोज आलम (प्राप्त मत 939) को 108 मत से हराया।
17 पाटकोई कला पंचायत के विजेता उम्मीदवार मो आजाद (प्राप्त मत 3675) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहम्मद नाजिम (प्राप्त मत 2922) को 753 मत से हराया।
18 डेरामारी पंचायत के विजेता उम्मीदवार मो शाहबाज आलम (प्राप्त मत 2850) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो मुखतार आलम (प्राप्त मत 1768) को 1082 मत से हराया।
19 बगलबारी पंचायत के विजेता उम्मीदवार साबिस्ता बेगम (प्राप्त मत 2216) ने निकटतम प्रतिद्वंदी जेबा खातून (प्राप्त मत 1945) को 271 मत से हराया।
20 बुआलदह पंचायत के विजेता उम्मीदवार अबू नसर (प्राप्त मत 2360) ने निकटतम प्रतिद्वंदी शहजाद आलम (प्राप्त मत 1169) को 1191 मत से हराया।
पंचायत समिति सदस्य पद के विजयी उम्मीदवार
निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) -सह- बीडीओ, शम्स तबरेज के घोषणा अनुसार कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के विजयी उम्मीदवार निम्न प्रकार है।
1, कैरीबीरपुर ,प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1- विजेता उम्मीदवार *जासमीन नाज* 1740 मत प्राप्त।
2, बिशनपुर ,प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2- विजेता उम्मीदवार *समदानी बेगम* 2511 मत प्राप्त।
3,हल्दीखोडा ,प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3- विजेता उम्मीदवार *समरून निशा* 2511 मत प्राप्त।
4, मजकुड़ी ,प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4- विजेता उम्मीदवार *आदेला बेगम* 882 मत प्राप्त।
गौरतलब हो कि कोचाधामन प्रखंड में कुल 24 पंचायत हैं। शेष मुखिया एवं पंचायत समिति के पद के परिणाम की घोषणा बाकी है।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- भव्य कलश यात्रा के साथ हरिनाम संकीर्तन का हुआ शुभारंभबहादुरगंज/किशनगंज प्रखंड क्षेत्र में धार्मिक अनुष्ठानों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। क्षेत्र में रामधुन की धूम मची है। शुक्रवार को प्रखंड के झिंगकाटा इस्तमरार पंचायत के दहगांव में … Read more
- ट्रक से यात्री बस की हुई जोरदार टक्कर,शादी की खुशियां मातम में बदलीसड़क हादसे में बस सवार, 21 घायल, 4 की हालत गंभीर रिपोर्ट : अरुण कुमार। अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गतएनएच-27 फोरलेन पर रामपुर पावर ग्रीड के पास शुक्रवार को … Read more
- टेढ़ागाछ में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शनविधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाज के विभिन्न वर्गों ने शांतिपूर्ण मार्च निकाल सौंपा ज्ञापन टेढ़ागाछ (किशनगंज)/विजय कुमार साह किशनगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन तेज हो चुका है … Read more
- महिला संवाद कार्यक्रम का जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने किया उद्घाटन,महिलाओं से किया संवाद अररिया/बिपुल विश्वास महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं/कार्यों के विषय में महिलाओं को जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना से महिला संवाद … Read more
- किशनगंज में खनन विभाग की टीम और बालू माफियाओं में झड़प,चार को गिरफ्तार कर भेजा गया जेलइरफान/पोठिया अवैध बालू खनन की सूचना के बाद मौके पर पहुंची खनन विभाग की टीम के साथ मारपीट और जबरन ट्रैक्टर ले जाने की कोशिश किए जाने का मामला प्रकाश में … Read more
- नगर पंचायत चेयरमैन पौआखाली बोर्ड लिखे कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद,चालक फरारकिशनगंज/अब्दुल करीम शराब तस्कर हर दिन शराब की तस्करी के लिए नया हटकंडा अपना रहे है। ताजा मामला किशनगंज जिले का है जहां नगर पंचायत चेयरमैन का बोर्ड लगा कर शराब … Read more
- सैलून की आड़ में चल रहा था शराब का धंधा, दिघलबैंक पुलिस ने मारी रेड, 10.5 लीटर देशी शराब के साथ दुकानदार गिरफ्तारदिघलबैंक (किशनगंज) मो अजमल पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब की तस्करी और बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही, लेकिन पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। दिघलबैंक … Read more
- अंतर्राष्ट्रीय शतरंज के आयुवर्ग – 11 में सुरोनोय बने चैंपियन, बधाई देने वालो का लगा तांतासंबोधि रेज़ॉर्ट, बांका में आयोजित दो दिवसीय बनवारीलाल अग्रवाल स्मृति ओपन अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में किशनगंज जिले के होनहार बाल खिलाड़ी सुरोनोय दास ने अंडर-11 आयु वर्ग में चैंपियन … Read more
- सत्ता के नशे ने योगी आदित्यनाथ को बना दिया है पागल : अख्तरुल ईमान किशनगंज /प्रतिनिधि वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद से 70% मुस्लिम आबादी वाले किशनगंज जिले का राजनैतिक तापमान पूरी तरह बढ़ा हुआ है। राजनैतिक और धार्मिक संगठनों के द्वारा धरना … Read more
- वक्फ की संपति में गड़बड़ी को किया स्वीकार,मुतवल्लियों पर भड़के AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमानकिशनगंज /प्रतिनिधि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस – ए – इत्तेहादुल मुस्लिमीन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने यह स्वीकार किया है कि वक्फ संपत्तियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी … Read more
- अग्नि शमन सप्ताह के उपलक्ष्य पर अग्निशमन विभाग द्वारा कई कार्यक्रमों का किया गया आयोजन अनुमंडल अग्निशामालय, किशनगंज द्वारा अग्नि शमन सप्ताह के मौके पर जिले भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें मॉकड्रिल, जनजागरूकता अभियान, शैक्षणिक संस्थानों में डेमो, होटलों में सुरक्षा … Read more
- वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ नुक्कड़ सभा का हुआ आयोजनकेंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नेताओ ने किया जोरदार प्रदर्शन जेडीयू नेताओ के खिलाफ की गई आपत्तिजनक नारेबाजी रणविजय/पौआखाली: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आगामी बीस तारीख को जिला मुख्यालय … Read more
- बहुप्रतीक्षित सड़क का होगा कायाकल्प,राहगीरों को नहीं खाना होगा हिचकोलेमो मुर्तुजा /ठाकुरगंज/किशनगंज प्रखंड के चार पंचायतों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क एनएच 327 इ फोर लेन से पिपरिथान होते हुए चुरली हॉट होकर बौरीगच्छ बंगाल के खोरीबाड़ी तक जाने वाली … Read more
- बहादुरगंज पुलिस ने 287 लीटर शराब किया जब्त,चार गिरफ्तारबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत बहादुरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब्त करने के साथ चार लाईनर सहित शराब लदी स्कॉर्पियो और स्विफ्ट कार को जब्त किया है। घटना बुधवार … Read more
- वृद्ध व्यक्ति का शव हुआ बरामद, कारवाई में जुटी पुलिसबहादुरगंज/किशनगंज बहादुरगंज प्रखंड में 65 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया गया है।मालूम हो कि वृद्ध बीमार अवस्था में नसीमगंज चौक स्थित एक दुकान के गलियारे में मिले थे।जहा से स्थानीय … Read more
- किशनगंज:एमएन ड्रग एजेंसी में हुई छापेमारी,दवा जब्तप्रतिनिधि/किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के पश्चिमपाली स्थित एमएन ड्रग एजेंसी में शनिवार की शाम को ड्रग विभाग द्वारा छापेमारी की गई।जहा कई तरह की प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गईं। यह कार्रवाई … Read more
- डीएम विशाल राज के निर्देश पर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की हुई जांच,लगा वैक्सीनगाय की मौत के बाद दहशत में थे ग्रामीण रणविजय/ पौआखाली किशनगंज जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित इमदाद नगर में आज डीएम विशाल … Read more
- ठाकुरगंज पुलिस ने 408.26 लीटर शराब किया जब्त,तस्कर फरारमो मुर्तुजा/ठाकुरगंज गुरुवार को ठाकुरगंज थाना पुलिस ने शराब माफियाओं के मंसूबे को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है। गुरुवार को ठाकुरगंज पुलिस … Read more
- किशनगंज:बीपीआरओ के द्वारा दी गई विकास योजनाओं की जानकारीकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम डॉ भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहतप्रखंड के कैरी बीरपुर पंचायत के चौपाल टोला बीरपुर मेंअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण हेतु विशेष विकास शिविर … Read more
- इलाहाबाद उच्य न्यायालय में 6 न्यायधीश किए गए नियुक्तडेस्क:राष्ट्रपति ने भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का उपयोग करते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद दिनांक 16.04.2025 की अधिसूचना के द्वारा न्यायिक अधिकारियों (i) जितेंद्र कुमार सिन्हा, (ii) अनिल कुमार-X, … Read more
- फारबिसगंज में सड़क पर उतरे कांग्रेसी, पीएम मोदी का किया पुतला दहनफारबिसगंज में कांग्रेस नेताओं ने जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन।सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दायर चार्जशीट वापस लेने की मांग रिपोर्ट :अरुण कुमार नेशनल … Read more
- किशनगंज में युवा कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया गया पुतला दहनकेंद्र सरकार के खिलाफ नेताओ ने किया जोरदार प्रदर्शन रिपोर्ट : प्रतिनिधि किशनगंज में युवा कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया है।मालूम … Read more
- किशनगंज:नव विवाहिता ने ससुराल वालों पर दहेज की खातिर मारपीट कर घर से निकालने का लगाया आरोप,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता महिला ने पति व ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।मामले में पीड़ित महिला कौशरी बेगम … Read more
Post Views: 166