किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले के कोचाधामन प्रखंड में पंचायत चुनाव के मतों की गिनती आज कड़ी सुरक्षा के बीच बाजार समिति में जारी है। निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा जिला परिषद एवं कई पंचायतों के मुखिया पद के परिणामों की विधिवत घोषणा की जा चुकी है ।
मालूम हो कि जिला परिषद सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 से चौंकाने वाला परिणाम आया है ।जहा जिला परिषद चेयरमैन फरहत फातमा चुनाव हार गई है ।उन्होने मोo नासिक नदीर ने 2598 वोट दे चुनाव हरा दिया है ।बता दे कि नदीर को 17877 मत प्राप्त हुआ जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी फरहत फातमा सिर्फ 15279 वोट हासिल कर सकी ।बता दे की फरहत फातमा राजद जिला अध्यक्ष सरवर आलम की पत्नी है ।
जानकी निर्वाची पदाधिकारी (जि.प.) -सह- अनुमंडल दंडाधिकारी, शाहनवाज अहमद नियाजी के घोषणा के अनुसार कोचाधामन प्रखंड से जिला परिषद सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 08 के विजयी उम्मीदवार रोजी बेगम (प्राप्त मत 14559) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी तोहफा खानम (प्राप्त मत 8200) को 6359 मत से हराया है।
वहीं जिला परिषद क्षेत्र संख्या 09 के विजयी उम्मीदवार शाहजहां बेगम (प्राप्त मत 11692) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी असनारा खातून (प्राप्त मत 11617) को 75 मत से हरा कर जीत हासिल की है।
मुखिया पद के विजयी उम्मीदवार ।
निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) -सह- बीडीओ,कोचाधामन शम्स तबरेज के घोषणा अनुसार कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया पद के विजयी उम्मीदवार निम्न प्रकार है।
01 कैरीबीरपुर पंचायत के विजेता उम्मीदवार *रेशमा प्रवीण* (प्राप्त मत 2157) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो तलअत आरा (प्राप्त मत 1695) को 462 मत से हराया।
02 बिशनपुर पंचायत के विजेता उम्मीदवार *पिंटू कुमार चौधरी* (प्राप्त मत 2520) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो मुनाजिर आलम (प्राप्त मत 2482) को 38 मत से हराया।
03 हल्दीखोड़ा पंचायत के विजेता उम्मीदवार *मो0 सबा अनवर* (प्राप्त मत 2646) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो हसनैन अहमद (प्राप्त मत 1656) को 990 मत से हराया।
04 मजकुड़ी पंचायत के विजेता उम्मीदवार *राजेंद्र प्रसाद यादव* (प्राप्त मत 1701) ने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रकाश कुमार झा (प्राप्त मत 1245) को 456 मत से हराया।
05 सुंदर बाड़ी पंचायत के विजेता उम्मीदवार *तनवीर आलम* (प्राप्त मत 2797) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो0 साकिब आलम (प्राप्त मत 1950) को 847 मत से हराया।
06 सोंथा पंचायत के विजेता उम्मीदवार *रौशन आरा* (प्राप्त मत 2635) ने निकटतम प्रतिद्वंदी सना आफरीन (प्राप्त मत 1738) को 897 मत से हराया।
07 कोचाधामन पंचायत के विजेता उम्मीदवार *अब्दुस सलाम* (प्राप्त मत 2131) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मोo जफर असलम (प्राप्त मत 1619) को 512 मत से हराया।
08 बलिया पंचायत के विजेता उम्मीदवार महजमाल आरा (प्राप्त मत 1807) ने निकटतम प्रतिद्वंदी बीबी अफसाना (प्राप्त मत 1339) को 468 मत से हराया।
09 पुरनदाहा पंचायत के विजेता उम्मीदवार रनिया देवी (प्राप्त मत 2724) ने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवानन्द साह (प्राप्त मत 1982) को 742 मत से हराया।
10 काठामाठा पंचायत के विजेता उम्मीदवार जमीमा खातून (प्राप्त मत 2688) ने निकटतम प्रतिद्वंदी शुहाना असफी (प्राप्त मत 2639) को 49 मत से हराया।
11 भगाल पंचायत के विजेता उम्मीदवार राबिया खातून (प्राप्त मत 2031) ने निकटतम प्रतिद्वंदी नुरेला बेगम (प्राप्त मत 1523) को 508 मत से हराया।
12 मौधो पंचायत के विजेता उम्मीदवार कुलशुम आरा (प्राप्त मत 1828) ने निकटतम प्रतिद्वंदी हुसने आरा (प्राप्त मत 1310) को 518 मत से हराया।
13 गरगांव पंचायत के विजेता उम्मीदवार साहिन आरा (प्राप्त मत 1567) ने निकटतम प्रतिद्वंदी सोफिया खातून (प्राप्त मत 1290) को 277 मत से हराया।
14 बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के विजेता उम्मीदवार कौसरी बेगम (प्राप्त मत 2197) ने निकटतम प्रतिद्वंदी फरत खानम (प्राप्त मत 1633) को 564 मत से हराया।
15 मजगामा पंचायत के विजेता उम्मीदवार नसीम अंसारी (प्राप्त मत 2954) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मोo अंसार आलम अंसारी (प्राप्त मत 1258) को 1696 मत से हराया।
16 तेघरिया पंचायत के विजेता उम्मीदवार सीमा इंतखाब (प्राप्त मत 1047) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो अफरोज आलम (प्राप्त मत 939) को 108 मत से हराया।
17 पाटकोई कला पंचायत के विजेता उम्मीदवार मो आजाद (प्राप्त मत 3675) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहम्मद नाजिम (प्राप्त मत 2922) को 753 मत से हराया।
18 डेरामारी पंचायत के विजेता उम्मीदवार मो शाहबाज आलम (प्राप्त मत 2850) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो मुखतार आलम (प्राप्त मत 1768) को 1082 मत से हराया।
19 बगलबारी पंचायत के विजेता उम्मीदवार साबिस्ता बेगम (प्राप्त मत 2216) ने निकटतम प्रतिद्वंदी जेबा खातून (प्राप्त मत 1945) को 271 मत से हराया।
20 बुआलदह पंचायत के विजेता उम्मीदवार अबू नसर (प्राप्त मत 2360) ने निकटतम प्रतिद्वंदी शहजाद आलम (प्राप्त मत 1169) को 1191 मत से हराया।
पंचायत समिति सदस्य पद के विजयी उम्मीदवार
निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) -सह- बीडीओ, शम्स तबरेज के घोषणा अनुसार कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के विजयी उम्मीदवार निम्न प्रकार है।
1, कैरीबीरपुर ,प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1- विजेता उम्मीदवार *जासमीन नाज* 1740 मत प्राप्त।
2, बिशनपुर ,प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2- विजेता उम्मीदवार *समदानी बेगम* 2511 मत प्राप्त।
3,हल्दीखोडा ,प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3- विजेता उम्मीदवार *समरून निशा* 2511 मत प्राप्त।
4, मजकुड़ी ,प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4- विजेता उम्मीदवार *आदेला बेगम* 882 मत प्राप्त।
गौरतलब हो कि कोचाधामन प्रखंड में कुल 24 पंचायत हैं। शेष मुखिया एवं पंचायत समिति के पद के परिणाम की घोषणा बाकी है।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- किशनगंज :निर्वाचन संबंधी बैठक का हुआ आयोजन,दिए गए जरूरी निर्देशकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल एवं निष्पक्ष संचालन के उद्देश्य से आज समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक … Read more
- बिहार विधान सभा चुनाव:अररिया जिले में कुल 7 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस,61 उम्मीदवार आजमाएंगे भाग्य अररिया /बिपुल विश्वास बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के द्वितीय चरण के तहत अररिया जिले की सभी सभी 6 (छः) विधान सभा सीटों पर चुनाव प्रक्रिया के निर्धारित कार्यक्रम के … Read more
- किशनगंज : वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 22 किलो गांजा के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तारगलगलिया/दिलशाद आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं सुरक्षा व विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के अनुश्रवण में विभिन्न थाना क्षेत्रों में निरंतर … Read more
- चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम,बंद घर से नगदी सहित जेवरात की हुई चोरीकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के कजलामनी में बंद घर में नगदी सहित जेवरात की चोरी की घटना घटी।गृह स्वामी अजित झा पूजा में पैतृक घर गए थे।जब गुरुवार को वायस आए तो घर … Read more
- रेलवे पार्किंग स्थल से ब्राउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि आरपीएफ और रेल थाना की पुलिस ने संयुक्त जांच के दौरान बुधवार की शाम किशनगंज रेलवे स्टेशन में पार्किंग स्थल के पास मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति … Read more
- किशनगंज जिले में कुल 10 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस ,सर्वाधिक किशनगंज विधान सभा क्षेत्र से 7 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापससंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज जिले में विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो चुकी हैं।जिले के चार विधान सभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में आगामी 11 नवंबर को मतदान होगा … Read more
- साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को 18 हजार रुपया दिलवाया गया वापसकिशनगंज/प्रतिनिधि साइबर थाना की पुलिस के द्वारा गुरुवार को साइबर ठगी का 18 हजार रुपए पीड़ित को वापस करवाए गए। मामले की शिकायत दर्ज करवाने के बाद ठगी की राशि को … Read more
- किशनगंज:तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर ,हालत गंभीरसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर मोहन मारी चौक के निकट तेज रफ्तार बस ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दिया जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो … Read more
- ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौतकोचाधामन(किशनगंज )सरफराज आलम कोचाधामन थाना क्षेत्र के कूट्टी पंचायत के धूम बस्ती के पास ट्रक की ठोकर से एक बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पूर्णियां जिले के … Read more
- विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेक्षकों ने भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र का किया निरीक्षणचुनाव आयोग पूरी तरह मुस्तैद, सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की ली गई गहन समीक्षा। टेढ़ागाछ (किशनगंज): विजय कुमार साह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में … Read more
- भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे 12वीं बटालियन एसएसबी के आईजी वंदन सक्सेनाटेढ़ागाछ, किशनगंज /विजय कुमार साह गुरुवार को आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और चाक-चौबंद बनाने के उद्देश्य से 12वीं बटालियन सशस्त्र … Read more
- महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को बताया सीएम फेस जबकि इस नेता को बताया उप मुख्यमंत्री का चेहरामहागठबंधन द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बिहार चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान कर दिया है।अशोक गहलोत ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए … Read more
- टेढ़ागाछ पुलिस ने शराब तस्करी पर कसी नकेल, नेपाली व विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तारटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चलाए जा रहे विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान टेढ़ागाछ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को थाना क्षेत्र के … Read more
- KishanganjNews:पुलिस ने एक कार से 4 लाख 41 हजार 870 रुपए किया जप्तफरिंगगोला चेकपोस्ट पर जांच के दौरान की गई कार्रवाईवाहन जांच अभियान में अब तक कुल 49 लाख 21 हजार 870 रुपए जप्त किशनगंज/प्रतिनिधि आदर्श आचार संहिता के तहत किशनगंज शहर के फरिंगगोला चेकपोस्ट (एनएच-27) पर जांच के दौरान पुलिस … Read more
- अलग अलग मामलों में एक महिला समेत तीन गिरफ्ताररणविजय /पौआखाली: आगामी चुनाव के मद्देनजर जियापोखर पुलिस ने डॉग स्क्वॉड टीम की मदद से छापामारी करते हुए भट्ठा चौक निवासी एक महिला शैली किस्कू उम्र करीब 50 वर्ष पिता स्व० … Read more
- टेढ़ागाछ में सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव पर प्रशासन का फोकसटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय कक्ष में … Read more
- मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजनबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त अधिकाधिक मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 52 बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में जीविका दीदियों के द्वारा एक … Read more
- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक हलचल तेजराज कुमार/किशनगंज/पोठिया: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। बुधवार को निरक्षन के दौरान पुलिस प्रशाशनिक अधिकारीयों नें छत्तरगाच्छ … Read more
- महिलाओं ने विधि विधान से की गोवर्धन पूजा,भाई के लंबी उम्र की कामनारणविजय /पौआखाली: बुधवार को पूरे धूमधाम से गोवर्धन पूजा मनाया गया. इस दौरान पौआखाली नगर के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में नगर की महिलाओं द्वारा गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया. … Read more
- किशनगंज:जिले में धूमधाम से मनाया गया दीपावाली और काली पूजा का त्यौहारमाता काली की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जनसंवाददाता /पौआखाली:जिलेभर में दिवाली और काली पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. सोमवार की रात दीयों और फुलझड़ियों से हर सनातनियों के घर और … Read more
- AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने चुनावी खर्चे और टिकट बंटवारे को लेकर दिया बड़ा बयान …कहा कोचाधामन से चुनाव लड़ने में होते हैं करोड़ो खर्च किशनगंज/राजेश दुबे बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है।इस विधान सभा चुनाव में AIMIM पार्टी राज्य के कुल 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।जबकि … Read more
- किशनगंज:महिला सम्मान योजना में धांधली को लेकर प्रदर्शन,अवैध वसूली का लगाया आरोपठाकुरगंज /किशनगंज /मो मुर्तुजा ठाकुरगंज प्रखंड के कनकपुर पंचायत अंतर्गत हरिजन टोला बेहबुलडांगी गांव की दर्जनों महिलाओं ने जीविका महिला सम्मान योजना के तहत भुगतान प्रक्रिया में अनियमितता और सीएफ द्वारा … Read more
- किशनगंज : सघन वाहन जांच में चार लाख इकतालीस हजार आठ सौ सत्तर रूपये नगद बरामद,कारवाई में जुटी पुलिस किशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निरंतर सघन … Read more

Author: News Lemonchoose
Post Views: 207