खोरीबाड़ी में किसान सभा ने भारत बंद के समर्थन में जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन ,बंद का दिखा मिला जुला असर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल

सोमवार को केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को और मजबूत करने , डीजल-पेट्रोल,व रसोई गैस की दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ खोरीबाड़ी में मिला जुला असर देखा गया। सड़कों पर बसों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। बाकी अन्य वाहनों का आना जाना होता रहा। तो वहीं संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से कृषि बिल के खिलाफ तथा भारत बंद के समर्थन में एक रैली निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

यह रैली खोरीबाड़ी के विभिन्न इलाके का परिक्रमा करने के बाद खत्म किया गया। किसानों ने कहा कि भाजपा की अपनी सरकार के दौरान देश के लोगों की हो रही दुर्गति को देखकर भी क्यों आंखें बंद किए हुए हैं? किसानों के हित की बात करने वाली भाजपा के राज में आज किसानों की अत्यधिक दुर्दशा हो रही है।






देश आज बेरोजगारी और भुखमरी की चपेट में आ गया है। फिर भी केन्द्र सरकार मौन धारण करके बैठे हुए हैं। किसान सभा ओर से कृषि बिल के खिलाफ आयोजित की गई रैली के माध्यम से सांसद में पारित हुए कृषि बिल को जल्द वापस लेने की मांग की गयी।
किसान सभा के बिट्टू जायसवाल ने कहा कि किसान भारत बंद सफल बनाने के लिए दुकानदारों, व्यापारियों और कारोबारियों को अपने अपने कारोबार बंद रख कर इस किसानी आंदोलन का समर्थन दिया। इस मौके पर किसान सभा के तूफान दे, बादल सरकार ,बिट्टू जायसवाल, हिमाद्री सिंहा व अब्बू मनान सहित अन्य मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






खोरीबाड़ी में किसान सभा ने भारत बंद के समर्थन में जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन ,बंद का दिखा मिला जुला असर