नक्सलबाड़ी:ट्रैफिक पुलिस ने रक्तदान व निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

सोमवार को फांसीदेवा में विधाननगर ट्रैफिक पुलिस की ओर से रक्तदान शिविर व निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी हेमंत खेतड़ी ने कहा कि
रक्तदान से न सिर्फ किसी की जान बचती है बल्कि सेहत भी सुधरती है। रक्तदान करने वालों पर कोरोना वायरस का संक्रमण भी जल्दी नहीं फैलता है। वहीं कई गंभीर बीमारियों से बचाव के साथ बीपी जैसे आदि बीमारियों की समस्या भी उत्तपन नहीं होती है।






उन्होंने कहा कोरोना वायरस की बीमारी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिले इसके लिए यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आगे उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। अगर हर व्यक्ति रक्तदान करें, तो किसी को खून के लिए जरूरत पड़ने पर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए।

इस दिन आयोजित रक्तदान शिविर में करीब 40 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। एकत्रित किए गए सभी रक्त को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। साथ ही रक्तदान कर रहे लोगों को रक्तदान का प्रणाम पत्र भी दिया गया।वहीं जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवायी और डॉक्टर से सलाह लिया ।इस मौके पर सीआई सुदीप्त सरकार ,ओसी मानस दास ,समाजसेवी बापन दास सहित अन्य पुलिस व ट्रैफिक कर्मी मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नक्सलबाड़ी:ट्रैफिक पुलिस ने रक्तदान व निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन