भारत : कोरोना के 25 हजार नए मरीज मिले,सक्रिय मरीजों की संख्या में भी आई कमी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

देश में कोरोना वायरस के नए मामलो में लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते एक दिन में 25,072 नए केस दर्ज किए गए हैं। 160 दिनों में पहली बार नए केसों का आंकड़ा इतना कम दर्ज किया गया है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों में भी तेजी से गिरावट आई है । देश में मिले कोरोना के कुल केसों के मुकाबले एक्टिव केसों का प्रतिशत अब सिर्फ 1.03 फीसदी ही रह गया है। यही नहीं पिछले 155 दिनों में सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे कम  3,33,924 हो गई है ।






रिकवरी रेट में भी तेजी से इजाफा हुआ है और अब यह 97.63% हो गया है। बीते एक दिन में ही कोरोना से 44,157 लोग ठीक हुए हैं। एक ही दिन में नए केसों में बड़ी कमी और तेजी से रिकवरी में इजाफा होने के चलते भी एक्टिव केसों की संख्या घटी है। वीकली पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से कम होते हुए 2 फीसदी से भी कम रह गया है। फिलहाल वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.91 पर्सेंट ही है। बीते दो महीनों में यह दर 3 फीसदी से कम बनी हुई है। इसके अलावा बीते 28 दिनों से डेली पॉजिटिविटी रेट भी 3 पर्सेंट से कम बना हुआ है। मालूम हो की देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 7,95,543 डोज़ लगाई गई जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 58,25,49,595 हो गया है।  आईसीएमआर द्वारा बताया गया की भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,95,160 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 50,75,51,399 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




भारत : कोरोना के 25 हजार नए मरीज मिले,सक्रिय मरीजों की संख्या में भी आई कमी

error: Content is protected !!