Bihar News :जहानाबाद में पुलिस और पब्लिक में भिड़ंत, एक महिला पुलिस कर्मी की मौत

SHARE:

जहानाबाद /संवादाता 

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात


बिहार के जहानाबाद जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है ।मालूम हो की पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत होने का मामला प्रकाश में आया है ।जानकारी के मुताबिक जिले के परसबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहालपुर गांव के समीप एनएच 110 पर एक कैदी की मौत हो गई ।जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा एनएच 110 को जाम कर रखा गया था।वहीं पुलिस बल के पहुंचने पर गांव वाले उग्र हो गए और पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दिया ।

बताया जाता है कि परस बीघा थाना के सरसा निवासी गोविंद मांझी को शराब मामले में पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। जिसे दाउदनगर उपकार में रखा गया था ।जहा तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन शुक्रवार को देर रात उसकी मौत हो गई ।जिससे नाराज लोगो ने आज जम कर हंगामा किया और पुलिस कर्मियों के ऊपर पत्थरबाजी की । इस दौरान भीड़ के द्वारा महिला हवलदार कुंती देवी उम्र 57 साल की पीट पीट कर हत्या कर देने की बात कही जा रही है । 






इस पत्थरबाजी में करीब एक दर्जन पुलिस वाले जख्मीहो गए साथ ही एक महिला पुलिस कर्मी की कुंती देवी की मौत हो गई ।घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।वहीं महिला पुलिस कर्मी के शव को पुलिस के द्वारा अस्पताल लाया गया है ।फिलहाल कोई भी अधिकारी मीडिया से कुछ नहीं कह रहे है ।मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और अफ़रा तफरी की स्थिति बनी हुई है ।महिला पुलिस कर्मी की मौत से पुलिस कर्मियो में आक्रोश व्याप्त है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई