- 4 महीने में 270 से अधिक मरीजों को मिली सुविधा:
- 203 पूर्विक्ता हाउसिंग होल्डर (पीएचएच) सूची के लाभुकों मिली नि:शुल्क सेवा
- 74 बिना कार्डधारकों को देना पड़ा मात्र 1745 रुपये
- लाभुकों को मिला लाभ, जताई ख़ुशी
किशनगंज /प्रतिनिधि
संक्रमण काल में सदर अस्पताल की डायलिसिस की सुविधा मरीजों के लिए संजीवनी साबित हुयी है | फरवरी माह में जिले के सदर अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा किया गया था| कोरोना काल में कई मरीजों के लिए यह सेवा संजीवनी साबित हुयी है। डायलिसिस की जरूरत होने पर पहले लोगों को निजी अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते थे एवं इसके लिए उन्हें बड़ी धनराशि भी खर्च करनी पड़ती थी। लेकिन जिले में डायलिसिस यूनिट की शुरुआत होने से इस समस्या से लोगों को निज़ात मिल रही है। विशेषकर ऐसे गरीब लोगों को अधिक फ़ायदा हुआ है जो डायलिसिस के लिए निजी अस्पताल में अधिक पैसे खर्च करने में असमर्थ होते थे। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान कराने के उद्देश्य से अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं । अब सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर शुरू होने के बाद किडनी के मरीजों को आर्थिक राहत भी मिल रही है।
4 महीने में 270 से अधिक मरीजों को मिली सुविधा:
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा कि हैदराबाद की कंपनी अपोलो डायलिसिस प्राइवेट लिमिटेड यहां पीपीपी मोड पर डायलिसिस यूनिट का बेहतर संचालन कर रही है| इस दौरान डायलिसिस यूनिट में 277 लोगों को सुविधा दी गयी है| जिसमें मार्च में 18, अप्रैल में 61, मई में 63 तथा जून में 68 तथा 23 जुलाई तक 67 मरीजों ने डायलिसिस की सुविधा का लाभ उठाया है।जिसमें कुल 203 पूर्विक्ता हाउसिंग होल्डर (पीएचएच) सूची के लाभुकों के लिए फ्री सेवा उपलब्ध कराई गयी है| वहीं अन्य 73 लाभुकों को मात्र 1745 रुपये में डायलिसिस की सेवा उपलब्ध करवाई गयी है जो बाजार दर से काफी कम है| उन्होंने बताया निजी क्लीनिक में एक बार डायलिसिस कराने में 4 से 5 हजार रुपये से अधिक खर्च लगता था . लेकिन अब सदर अस्पताल में डायलिसिस यूनिट लगने से कम राशि में मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होती है| . 95 प्रतिशत किडनी डैमेज होने पर मरीज का डायलिसिस होता है.| नतीजतन ऐसे मरीजों को आनन-फानन में पटना या सिलिगुड़ी रेफर करना पड़ता था| यह सुविधा सदर अस्पताल में शुरू हो जाने से अब मरीजों को पटना नहीं भेजना पड़ता है |.
कम राशि में मिलेगी बेहतर सुविधा
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया डायलसिस रक्त शोधन की एक कृत्रिम विधि होती है। इस डायलिसिस की प्रक्रिया को तब अपनाया जाता है जब किसी व्यक्ति के वृक्क यानि गुर्दे सही से काम नहीं कर रहे होते हैं। गुर्दे से जुड़े रोगों, लंबे समय से मधुमेह के रोगी, उच्च रक्तचाप जैसी स्थितियों में कई बार डायलसिस की आवश्यकता पड़ती है। स्वस्थ व्यक्ति में गुर्दे द्वारा जल और खनिज (सोडियम, पोटेशियम क्लोराइड, फॉस्फोरस सल्फेट) का सामंजस्य रखा जाता है। डायलसिस अस्थाई होती है। यदि डायलिसिस के रोगी के गुर्दे बदल कर नये गुर्दे लगाने हों, तो डायलिसिस की प्रक्रिया अस्थाई होती है। यदि रोगी के गुर्दे इस स्थिति में न हों कि उसे प्रत्यारोपित किया जाए, तो डायलिसिस अस्थायी होती है, जिसे आवधिक किया जाता है। ये आरंभ में एक माह से लेकर बाद में एक दिन और उससे भी कम होती जाती है।
लाभुकों को मिला लाभ, जताई ख़ुशी:
जिले के चुरीपट्टी निवासी इस्कंदर आजम ने कहा कि महंगी स्वास्थ्य सेवाओं के कारण आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सदर अस्पताल का डायलिसिस केंद्र इस मामले में आम मरीजों को राहत प्रदान कर रहा है। पूर्विक्ता हाउसिंग होल्डर (पीएचएच) सूची पर निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मुझे मिली है।वहीं शहर के निवासी संजीरा प्रवीन ने कहा कि उन्हें किडनी की समस्या है। उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी थी। लेकिन कोरोना काल में भी सदर अस्पताल में उन्हें बेहतर सुविधा मिली। इसके लिए उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मी और प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया।
पुरबपाली निवासी प्रिय जेठवाणी ने कहा कि डायलिसिस कराने के लिए निजी सेंटरों का सहारा लेना पड़ता था। जो काफी खर्चीला था 4-5 हजार प्रति डायलिसिस लग जाता था लेकिन सदर अस्पताल में सुविधा शुरू होने से कम खर्च में सहूलियत मिल गई है।
आयुष्मान भारत कार्डधारकों को नि:शुल्क सुविधा:
सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बीपीएल परिवार के मरीजों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लिए गोल्डन हेल्थ ई- कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वैसे मरीज भी यहाँ निःशुल्क डायलिसिस करा सकेंगे, जिनके पास गोल्डन हेल्थ ई- कार्ड की सुविधा उपलब्ध है।
डायलिसिस के कई जरूरी इंजेक्शन के साथ आयरन सुक्रोज इंजेक्शन की भी सुविधा —
सदर अस्पताल के इस केंद्र पर डायलिसिस के कई जरूरी इंजेक्शन के साथ ही आयरन सुक्रोज इंजेक्शन दी जाएगी । ब्लड शुगर कंट्रोल नहीं आने के कारण, बीपी हाई होने के कारण , न होने के कारण किडनी की समस्याएं अधिकांश होती है ।
यह उपाय करें —
-मरीज को ब्लड – -शुगर की नियमित जांच कराते रहना चाहिए ।
-बीपी को कंट्रोल करना चाहिए क्योंकि 80 परसेंट डायलिसिस वाले मरीज ब्लड शुगर और हाइपरटेंशन के ही होते हैं ।
-अपने डॉक्टर से मिलकर बराबर जांच कराएं
- अपनी बीमारी को हल्के में ना लें
- संतुलित आहार लिया जाए , व्यायाम, व चहलकदमी कर किडनी फेल्योर से बच सकते हैं ।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- ठाकुरगंज में पंचायत समिति की समीक्षा बैठक आयोजित,पंचायत चुनाव पर चर्चा के साथ साथ योजनाओं के प्रगति की हुई समीक्षाप्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश किशनगंज/रणविजय ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में शनिवार को प्रखंड प्रमुख नूर जमाल अंसारी की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का … Read more
- किशनगंज:बिजली विभाग द्वारा की गई छापेमारी,दर्ज करवाया गया मामलाकिशनगंज/प्रतिनिधि विद्युत विभाग के द्वारा शुक्रवार को विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में अभियान चलाया गया।कनीय अभियंता शक्ति कुमार के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र के बेलवा पंचायत के टेंगरमारी गांव में एक घर … Read more
- किशनगंज:आईएमए की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, डॉ एमएम हैदर बने अध्यक्षडॉक्टर सुब्रत प्रसाद बने उपाध्यक्ष,सचिव डॉक्टर अशोक प्रसाद,डॉक्टर एम एल जैन व डॉक्टर एसएल रामदास बने संरक्षक किशनगंज /प्रतिनिधि आईएमए की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। शुक्रवार की शाम को रूईधासा स्थित … Read more
- ओबीसी आवासीय उच्च विद्यालय की बीमार छात्राओं की स्थिति हुई सामान्यअस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दोबारा एडमिट हुई थी दो छात्राएं किशनगंज /प्रतिनिधि फूड प्वाइजनिंग से सदर थाना क्षेत्र के महेश बथना स्थित पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय उच्च विद्यालय की बीमार … Read more
- जनता दरबार का हुआ आयोजन , मामले हुए निष्पादितकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज सदर थाना सहित जिले के थानों में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया। किशनगंज सदर थाना में भी जनता दरबार लगाया गया।जिसमें फरियादी विवादों को सुलझाने … Read more
- KishanganjNews:राष्ट्रीय लोक अदालत में 815 मामले हुए निष्पादितबैंक ऋण के कुल 515 मामले, टेलीफोन बिल के 33 मामले एवं फिनांस कम्पनी के 6 मामले सामने आए। किशनगंज/ प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को … Read more
- इंटर एक्टिव कार्यक्रम का हुआ आयोजन,जुट किसानों को दिए गए टिप्ससंवाददाता:बिपुल विश्वास भारतीय पटसन निगम लिमिटेड द्वारा स्थानीय जेसीआई कार्यालय के सभा भवन में इंटर एक्टिव कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में फारबिसगंज, अररिया जिला किसानों के साथ साथ कोशी, सीमांचल व मिथिलांचल क्षेत्र … Read more
- रेतुआ नदी पर बांस की चचरी पुल बना लोगों की मजबूरी, आरसीसी पुल निर्माण की मांग हुई तेजसंवाददाता:विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित रेतुआ नदी के खुरखुरिया घाट पर वर्षों से बनी बांस की चचरी पुल आज भी क्षेत्र के लोगों की मजबूरी बनी … Read more
- भारत नेपाल सीमा पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन,SSB जवानों के साथ दौड़े आम लोगसंवाददाता:अरुण कुमार एसएसबी 56 वीं बटालियन की ओर से देश की एकता,अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने को लेकर शनिवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन जोगबनी इंडो नेपाल बॉर्डर पर किया गया। जिसमें … Read more
- पुलिस ने 213 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तारसंवाददाता/किशनगंज किशनगंज में पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है।मालूम हो कि गलगलिया चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान के दौरान गांजे की बड़ी खेप को पुलिस ने जब्त किया … Read more
- प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन,सफल छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृतसंवाददाता/किशनगंज शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय पोठिया के प्रांगण में प्रखण्ड स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखण्ड के विभिन्न संकुलों के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं … Read more
- सांसद पप्पू यादव को सौंपा गया ज्ञापन,सेना कैंप अन्यत्र बनाने की मांगकोचाधामन(किशनगंज) सरफराज आलम कोचाधामन और बहादुरगंज अंचल अंतर्गत सतभीट्टा कन्हैयाबाड़ी सकोर नटुआ पाड़ा मौजा में प्रस्तावित सेना स्टेशन मामले को लेकर जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने पूर्णियां सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से मिलकर … Read more
- किशनगंज:शिक्षक बन जिले के विद्यालयों में छात्र – छात्राओं को जागरूक कर रही है पुलिसछात्र – छात्राओं को ईआरएसएस, महिला सुरक्षा, चरित्र सत्यापन की दी जानकारी किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज पुलिस कानून की बारीकियों को स्कूली बच्चों से रूबरू करवाने के लिए अब सीधे विद्यालयों में पहुंच रही है। … Read more
- किशनगंज: पुलिस अधीक्षक ने किया सदर थाना का निरीक्षण,थाना में व्यवस्था का लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को सदर थाना का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसपी श्री कुमार ने कांडों की समीक्षा के साथ साथ थाना की साफ सफाई, आंगतुकों के पहुंचने को लेकर व्यवस्था … Read more
- अग्नि पीड़ित परिवारों को विधायक द्वारा अनुग्रह अनुदान राशि का चेक किया गया प्रदान,तीन परिवारों को सौंपा गया चेकविजय कुमार साह/टेढ़ागाछ शुक्रवार को एआइएमआइएम विधायक तौसीफ आलम खजूरबाड़ी गाँव पहुँचे और अग्नि पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के तहत मिलने वाली अनुग्रह … Read more
- कमाती में डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज़, विधायक तौसीफ आलम ने किया उद्घाटनकिशनगंज/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धवेली पंचायत स्थित कमाती में शुक्रवार देर शाम खेल प्रेमियों के लिए एक यादगार पल देखने को मिला। यहाँ आयोजित डे-नाइट शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का एआईएमआईएम … Read more
- सेना स्टेशन आबादी से दूर बने यह सरकार से हम सभी मांग करते हैं: अख्तरुल ईमानकोचाधामन (किशनगंज ) सरफराज आलम संघर्ष समिति बना कर हम सभी को मिलकर यह लड़ाई लड़ना होगा। उक्त बातें एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अमौर विधायक अख्तरुल इमान ने सकोर में आयोजित एक बैठक में कही। … Read more
- किशनगंज: आग लगने से एक व्यक्ति का घर जलकर हुआ राख,लाखो की संपत्ति हुआ नुकसानकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज के बिशनपुर थाना क्षेत्र में बीती देर रात भीषण आग लग गई। इस घटना में हिम्मत बस्ती निवासी मो. आजम का घर, जलावन घर, कपड़े और अनाज जलकर खाक हो गए। जिससे … Read more
- किशनगंज: पोठिया में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत पंचायत उदगारा स्थित कलाम चौक के पास एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।आज सुबह जब स्थानीय किसान अपने मवेशी लेकर खेत की … Read more
- किशनगंज:हरहरिया गांव में वर्षों से लंबित आरसीसी पुल निर्माण की मांग तेज, बरसात में ग्रामीणों की बढ़ती परेशानीटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाक पोखर पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित हरहरिया गांव के निकट मरियाधार पर आरसीसी पुल निर्माण की मांग वर्षों से लंबित है। स्थानीय … Read more
- छतरगाछ पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा और पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार को एसपी ने किया सम्मानित, प्रशस्ति पत्र किया गया प्रदानकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बुधवार को छतरगाछ पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा और पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दोनों अधिकारियों को यह सम्मान चुनाव, दीपावली … Read more



























