BiharNews : समस्तीपुर नाव हादसे में 7 लोगों की मौत ,6 का निकाला गया शव , गांव में मातम का माहौल

SHARE:

समस्तीपुर /संवादाता

समस्तीपुर जिले में नाव हादसे के शिकार हुए 6 लोगो का शव अभी तक निकाला जा चुका है ।मालूम हो कीजिले के चकमेहसी के नामापुर गोदाईपट्टी मुख्य मार्ग के शांति नदी पुल के निकट शुक्रवार शाम को हुए नाव हादसे में 7 लोग लापता हो गए थे ।आज मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम के द्वारा एक शव को निकाला गया ।बता दे कि इससे पूर्व ग्रामीणों ने 5 शव को निकाला था ।






गौरतलब हो कि कल शाम ग्रामीणों से भरी नाव पलट गयी थी।ग्रामीणों के मुताबिक नाव पर 11 लोग सवार थे। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों के द्वारा चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था जबकि 11 लोग लापता हो गए थे मिली जानकारी के  मुताबिक नाव पर सवार कुछ लोग नामापुर से दैनिक जरूरत का सामान खरीदने के लिए चकमेहसी बाजार आये थे। जिसके बाद घर लौटने के दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया ।वहीं नदी  से निकाले गये युवक ने ग्रामीणों को बताया कि नाव जब शांति नदी पुलिया के पास पहुंची उसी समय अचानक तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी। जिससे नाव असंतुलित हो नदी में पलट गयी। शाम करीब साढ़े सात बजे हुए इस हादसे के बाद अफरातफरी मच गयी। जिसे भी हादसे की जानकारी मिली भागा-भागा शांति नदी के किनारे पहुंच गया। ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम व अंधेरा होने के कारण लापता हुए लोगों की खोज करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है और मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई