डांगुजोत के ग्रामीण व स्कूली बच्चों ने की सड़क मरम्मत की मांग
खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी पंचायत के अंतर्गत डांगुजोत स्थित सड़क के मामले में आज भी विकास की अनदेखी दास्तां कह रही है। विकास की अनदेखी के कारण डांगुजोत की सड़क 14 वर्ष से अधूरी पड़ी हुई है। मालूम हो कि उक्त रास्ते से होकर सैकड़ों छोटे- बड़े वाहनों का आवजाही होती है और टोटो यानी ई रिक्शा तो है ही। फिर भी प्रशासन मौन धारण किये हुए है । इस संबंध में डांगुजोत के ग्रामीण , मनोज महतो , पप्पू यादव , शंभु साह , अरविंद यादव, शिबु साह, सत्तनारायण मंडल आदि लोगों ने बताया कि यह सड़क 14 वर्ष पहले बनी थी । उसके बाद कभी भी इसकी देख- रेख नही की गई है। सड़क टूटती गई और मरम्मत का काम नहीं हुआ। धीरे – धीरे सड़क बदहाल होती चली गई। और यह सड़क अभी टूट – फूट के अधूरी पड़ी हुई है।
सड़क इतनी बदहाल हो चुकी है कि जायजा लेने वाला भी कोई नहीं है। सड़क की खराब स्थिति होने के कारण दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई रहती है। वहीं पंचायत के पूर्व उप प्रधान राम सिंहासन महतो ने बताया कि आज की युग में बुलेट ट्रेन बनाना , मंगल ग्रह पर पहुंचना आम बात है, लेकिन संबंधित जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के दोष के कारण 14 वर्ष से यह सड़क अधूरी पड़ी हुई है । फिर भी प्रशासन मौन धारण करके बैठे हुए हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि हर चुनाव में नेता यहाँ वोट मांगने आते हैं और सड़क बनाने की बात करते हैं। चुनाव के बाद सड़क बनाना तो दूर नेताओं के दर्शन तक नहीं होते हैं। जनप्रतिनिधियों ने इस समस्या को दूर करने की कोशिश नहीं की है।
ज्ञात हो कि डांगुजोत में एक प्राईमरी स्कूल भी है जिसमे बच्चें इसी टूटी – फूटी रास्ते से होकर प्रतिदिन स्कूल जाते और आते हैं । डॉगुजोत की प्राइमरी स्कूल में स्थानीय बच्चों सहित डुब्बाजोत , बैरागीजोत से बच्चों का आवागमन होता है। तथा इस सड़क पर प्रतिदिन भारत से नेपाल और नेपाल से भारत हजारों लोगों का आना जाना लगा रहा रहता है, लेकिन अभी कोरोना की वजह से बॉर्डर सील होने के कारण नेपाल आना जाना बंद है। इस सड़क से गुजरने वाले लोगो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ता है। यहां डॉगुजोत के ग्रामीण स्थानीय लोगों भी भारी परेशानी का सामना करना पर रहा है और निराशा की बात तो ये है की आज भी यहां रहने वाले लोग पुरुष व महिला मतदाता प्रत्येक चुनावों में आस लगाये अपने मत का प्रयोग करते हैं की शायद अबकी बार जनप्रतिनिधि उनके गाँव से होकर भारत – नेपाल तक जाने वाली यह सड़क बनवा कर उनकी समस्या हल कर दे , लेकिन अब तक जनप्रतिनिधियों से लोगों को निराशा ही हाथ लगी है । आज यह सड़क इतनी खराब हो चुकी है वाहन के साथ तो दूर पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है। वहीं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सड़क टूटी – फूटी होने से डांगुजोत की प्राईमरी स्कूल में पढ़ने के लिए जाने – आने में बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । फिर भी मरम्मत की दिशा में प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई है।
डांगुजोत के ग्रामीण व स्कूली बच्चे सहित सड़क मरम्मत करवाने की मांग की है। इस संबंध में डांगुजोत के पूर्व पंचायत सदस्य रामाशीष महतो ने बताया कि इस सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर कई बार खोरीबाड़ी के पूर्व बीडीओ को लिखित आवेदन पत्र भी दिया गया था। इसके बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ है । सड़क जस की तस पड़ी हुई है। वहीं सड़क के मामले में फांसीदेवा-खोरीबाड़ी के भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मु से बात करने पर उन्होंने बताया कि किसी भी कार्य को लेकर हमलोगों का अभी सत्र भी शुरू नहीं हुआ है। सिर्फ मैंने शपथ ग्रहण किया है। डांगुजोत के सड़क की मरम्मत की दिशा में जरूर पहल की जायेगी ।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- किशनगंज :गांजा के साथ एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के एमजीएम चेक पोस्ट के पास सोमवार को पुलिस ने एक ई – रिक्शा से लाया जा रहा 68.10 ग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ व … Read more
- किशनगंज:चाय दुकानदार और ग्राहक में मारपीट,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पास एक चाय – नाश्ते की दुकान चलाने वाले पर मारपीट का आरोप लगाया गया है।मामले में पीड़ित व्यक्ति रोलबाग … Read more
- निष्पक्ष रूप से चुनाव कराए जाने को लेकर पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्चकिशनगंज/प्रतिनिधि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में विधानसभा सभा चुनाव सम्पन्न करवाये जाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। मंगलवार को किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों … Read more
- किशनगंज में छठ घाट को तहस नहस किए जाने का लगाया आरोप, कारवाई में जुटी पुलिसकिशनगंज/ प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र स्थित ग्रामीण इलाके के एक छठ घाट को तहस नहस किए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।इसके विरोध में लोगों ने मंगलवार को … Read more
- पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ बज्र गृह व संतरी पोस्ट का किया निरीक्षणकिशनगंज/प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी सागर कुमार लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं।इसी क्रम में एसपी श्री कुमार मंगलवार को किशनगंज विधानसभा के … Read more
- उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही छठ महापर्व हुआ संपन्नसंवाददाता/ किशनगंज चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार को उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। … Read more
- छठ की छटा से भक्तिमय हुआ ठाकुरगंज, श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को दिया अर्घ्यठाकुरगंज/प्रतिनिधि लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर ठाकुरगंज पूरी तरह से भक्ति और आस्था के रंग में रंगा नजर आया। विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ … Read more
- टेढ़ागाछ में श्रद्धा और आस्था का सागर, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ छठ महापर्वकिशनगंज/टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ागाछ प्रखंड के सुहिया स्थित रेतुआ नदी के दोनों तटों पर मंगलवार को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा … Read more
- किशनगंज में छठ महापर्व की धूम,छठ व्रतियों ने उदयीमान भगवान भास्कर को दिया अर्घ्यकिशनगंज /प्रतिनिधि मंगलवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया।बता दे कि मंगलवार अहले सुबह से ही छठ घाटों … Read more
- राहुल गांधी और तेजस्वी यादव नायक नहीं बल्कि खलनायक है : डॉ दिलीप कुमार जायसवालतेजस्वी यादव चांदी की कटोरी और सोने का चम्मच भी बांटने का कर सकते है वायदा : डॉ जायसवाल लालू यादव एक सजायाफ्ता : डॉ दिलीप कुमार जायसवाल बिहार … Read more
- छठ व्रतियों ने अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को दियाअर्घ्य,सुख शांति की कामनाकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज शहर समेत जिले के सातों प्रखंडों यथा बहादुरगंज,दिघलबैंक,टेढ़ागाछ,पोठिया,ठाकुरगंज,कोचाधामन में सोमवार की संध्या पहला अर्घ्य अर्पण किया गया।बता दे कि भगवान भास्कर की उपासना का चार दिवसीय … Read more
- रिंटू हार्डवेयर और मुन्ना खाद बीज भंडार का हुआ उद्घाटन,ग्राहकों को मिलेगा लाभकिशनगंज /रणविजय पौआखाली नेशनल हाइवे 327 ई से सटे पेटभरी गांव के समीप और सागर लाइन होटल के ठीक सामने आज खाद बीज भंडार और सीमेंट छड़ आदि प्रतिष्ठानों … Read more
- फारबिसगंज में छठ महापर्व को लेकर अधिकारियों ने छठ घाटों का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देशफारबिसगंज/बिपुल विश्वास लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियों में अनुमंडलीय प्रशासन सक्रिय हो गया है। रविवार को खरना के दिन फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार … Read more
- खरना पूजा के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास हुआ शुरू,कल उदयीमान भगवान भास्कर को देंगे अर्घ्यअररिया /बिपुल विश्वास छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को पूरे फारबिसगंज आस्था और भक्ति का माहौल देखने को मिला. खरना के अवसर पर व्रतियों ने पूरे विधि-विधान से … Read more





























