खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
नक्सलबाड़ी प्रखंड अंतगर्त दर्जनों लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया है . भाजपा नक्सलबाड़ी मंडल की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन कर दर्जनों लोगों को भाजपा में शामिल किया गया.
इस दौरान भाजपा के जिला सचिव दिलीप बारोई ने भाजपा में शामिल होने वाले सभी नए सदस्यों को पार्टी का ध्वज पकड़ा कर उनका स्वागत किया . इस संबंध में दिलीप बारोई ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा सहायता कार्य करते देखकर व समाज के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों से प्रेरित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं.
उन्होंने कहा शामिल होने वाले सभी सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी में उचित मान व मर्यादा मिलेगी. इस मौके पर दिलीप बारोई के अलावा भजापा नेता रमेश छेत्री , टीकाराम दहाल , शत्रुघ्न सहनी, हरि प्रसाद निरुला सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Author: News Lemonchoose
Post Views: 247