बिहार : एसएसबी जवानों ने सीमावर्ती इलाकों में किया पेट्रोलिंग ,ग्रामीणों से स्थानीय समस्याओं की ली जानकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /चंदन मंडल

भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के बी कम्पनी डांगुजोत कैम्प के जवानों ने मंगलवार को भारत – नेपाल सीमा के सीमावर्ती इलाकों डांगुजोत , भातगांव और गलगलिया में पेट्रोलिंग किया.

पेट्रोलिंग के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्र के इलाकों के ग्रामीणों से उनकी स्थानीय समस्याओं के बारे में बात की और एसएसबी के द्वारा जो सहयोग ग्रामीणों को मिला है उस विषय में चर्चा हुई .

एसएसबी किस तरह से ग्रामीणों का सहयोग कर सकती है इस विषय पर भी पेट्रोलिंग के माध्यम से लोगों से बातचीत की गई . साथ ही भारत नेपाल सीमा पर होने वाली विभिन्न तरह की तस्करी जैसे मानव तस्करी , ऊंच -नीच , शिक्षा ,लड़का लड़की एक सामान को लेकर लोगों से विस्तार से बात की गई . इस पेट्रोलिंग में डांगुजोत कैम्प इंचार्ज प्रेम थिनले के अलावा एसएसबी जवान शामिल थे .

बिहार : एसएसबी जवानों ने सीमावर्ती इलाकों में किया पेट्रोलिंग ,ग्रामीणों से स्थानीय समस्याओं की ली जानकारी