किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
केंद्र सरकार के निर्देश पर सभी टोल प्लाजा में एक जनवरी से सभी वाहनों पर फ़ास्ट टैग के जरिये टोल वसूली का निर्देश जारी किया गया है।बावजूद इसके भी अबतक किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहगारा हाट के समीप बने खैखाट टोल प्लाजा में अबतक एनएचआई के द्वारा फ़ास्ट टैग की किसी भी प्रकार की व्यवस्था नही की गई है।वहीं केंद्र सरकार के निर्देशानुसार बिना फ़ास्ट टैग लगाए वाहनों को टोल प्लाजा पर दूसरी लेन होकर गुजरना पड़ेगा एवम सरकारी रेट चार्ट से दुगुना राशि देकर टोल कटवाना पड़ेगा।
वहीं इस संदर्भ में खैखाट टोल प्लाजा में तैनात मैनेजर विनोद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि टोल प्लाजा पर फ़ास्ट टैग को लेकर कोई भी विशेष व्यवस्था अबतक नही की गई है।एनएचआई के द्वारा टोल प्लाजा पर सॉफ्टवेयर सिस्टम और आरएफआईडी रीडर(फ़ास्ट टैग रीडर)अबतक उपलब्ध नहीं करवाया गया है।
जिससे कि टोल प्लाजा में कार्यरत कर्मियों को एक जनवरी से केंद्र सरकार के द्वारा दिये गए दिशे निर्देश का पालन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
हालांकि खैखाट टोल प्लाजा में कार्यरत कर्मियों के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा लागू की गई इन नियमो के लिए आमजनो को जागरूक करने के लिए एवम सभी प्रकार के वाहनों में फ़ास्ट टैग लगवाने के लिए बैनर पोस्टर की व्यवस्था टोल प्लाजा सेंटर में की गई है एवम वाहन चालकों को भी लगातार मौखिक रूप से जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है ताकि सभी वाहन चालक अपने अपने वाहनों में फ़ास्ट टैग अवश्य लगवा ले।
खैखाट टोल प्लाजा के मैनेजर विनोद सिंह चौहान ने बताया कि अबतक किसी भी व्यक्ति के द्वारा अपने वाहन में फ़ास्ट टैग नही लगवाया गया है।
टोल प्लाजा में फ़ास्ट टैग लग जाने से यात्रा के दौरान टोल कटवाने में लोगों की समय की बचत होगी।साथ ही साथ यात्रा के दौरान 24 घण्टे में अगर कोई वाहन वापस लौटता है तो ऊक्त वाहन चालक को फ़ास्ट टैग के जरिये आधी शुल्क ही कटवानी होगी।
टोल प्लाजा पर अबतक फ़ास्ट टैग स्कैनर नही लग पाया है।पर एनएचआई के वरीय कार्यकर्ताओं ने बताया है कि जल्द ही खैखाट टोल प्लाजा पर भी फ़ास्ट टैग स्कैनर की व्यवस्था कर दी जाएगी।इसके लिए आर्या कम्पनी को फ़ास्ट टैग स्कैनर लगाने का टेंडर दिया जा चुका है।
वहीं टोल प्लाजा के मैनेजर ने बताया कि एनएचआई के द्वारा अबतक खैखाट टोल प्लाजा में इलेक्ट्रिक पावर संचालन उपलब्ध नहीं हो सका है।जिस कारण टोल संचालन में काफी परेशानी आ रही है।वैकल्पिक व्यवस्था के सहारे टोल प्लाजा का संचालन टोल प्लाजा के कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है।