किशनगंज:दो सड़कों का सांसद व विधायक ने किया शिलान्यास, ग्रामीणों में खुशी

SHARE:

किशनगंज/पोठिया/राज कुमार


पोठिया प्रखंड अंतर्गत रायपुर पंचायत एवं छत्तरगाछ पंचायत में रविवार को दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण योजनाओं का शिलान्यास आयोजन किया गया। एमएमजीएसवाई (अवशेष योजना) के तहत इन योजनाओं का शिलान्यास किशनगंज सांसद डॉ. जावेद आज़ाद एवं विधायक कमरुल हुदा द्वारा किया गया, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।


रायपुर पंचायत में आरसीडी सड़क धूमनिया से धूमनिया गांव तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। वहीं, छत्तरगाछ पंचायत अंतर्गत नन्हाकुड़ी से सिंघिमारी कालाबंदर होते हुए आरसीडी केटीटीजी रोड तक सड़क निर्माण कार्य की भी शुरुआत की गई।


उल्लेखनीय है कि रायपुर पंचायत के धूमनिया गांव के ग्रामीण वर्षों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। इस मांग को लेकर विधानसभा चुनाव से पूर्व सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था तथा मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत देकर सड़क निर्माण की मांग की थी।

इसी तरह नन्हाकुड़ी गांव के ग्रामीणों ने भी सड़क की मांग को लेकर आंदोलन किया था और चुनाव के दौरान वोट बहिष्कार की चेतावनी तक दी थी। दशकों बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।


इस अवसर पर विधायक कमरुल हुदा ने कहा कि धूमनिया गांव के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर जिस जज्बे के साथ संघर्ष किया, वह सराहनीय है। ग्रामीणों के निरंतर प्रयास और जनप्रतिनिधियों की मेहनत का ही परिणाम है कि आज सड़क का शिलान्यास हो सका।

उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर नजर रखें और किसी भी प्रकार की कमी न होने दें।
वहीं नन्हाकुड़ी में शिलान्यास के दौरान सांसद डॉ. जावेद आज़ाद ने कहा कि यह सड़क लंबे समय से क्षेत्र की मांग थी। लोगों ने इसके लिए धरना-प्रदर्शन भी किया।

अब जब कार्य शुरू हो गया है, तो सभी को चाहिए कि गुणवत्ता में किसी भी तरह की लापरवाही होने पर लिखित शिकायत विधायक, सांसद या जिलाधिकारी को दें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से यह प्रयास किया गया था, वह अब पूरा हो रहा है।


शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान रायपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि धीरज दास, जिला परिषद प्रतिनिधि इनामुल हक, छत्तरगाछ मुखिया अबुल कासिम, पूर्व प्रमुख जाकिर हुसैन, एहसान हसन, आज़ाद साहिल, सरफराज़ खान उर्फ रिंकू, ईदु हुसैन, रायपुर चेयरमैन मो. जफीर, रुहुल अमीन, शाहिद आलम,सहित दोनों पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई