ठाकुरगंज पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार

SHARE:

मो मुर्तुजा/ठाकुरगंज/ किशनगंज

ठाकुरगंज में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए शनिवार की रात को शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह व थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशरफी के नेतृत्व में नगर पंचायत स्थित एक सिनेमा हाल में छापेमारी करके हाल संचालक संग एक अन्य को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान छोटू जायसवाल व प्रदीप के रूप में हुई है।

एसडीपीओ टू ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर पंचायत स्थित किशन टाकिज में अवैध शराब का कुछ लोगो द्वारा सेवन किया जा रहा है। जिसमें हाल संचालक की मुख्य भूमिका है।उसके बाद पुलिस टीम द्वारा उक्त सिनेमा हाल में छापेमारी की गई।

छापेमारी क्रम में सिनेमा हॉल के एक कमरे में संचालक संग एक अन्य व्यक्ति को अवैध शराब के नशे में धूत पाया गया।उनके पास रखी एक शराब की बोतल में कुछ विदेशी शराब भी बरामद हुआ है। आरोपियों पर मद्धनिषेध अधिनियम के तहत कांड संख्या 20/2026 दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है।पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब का सेवन व बेचने वालो में हड़कंप मचा हुआ है।पुलिस की करवाई का बुद्धिजीवी वर्ग सराहना करते देखे गए।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई