किशनगंज/प्रतिनिधि
132वीं बटालियन बीएसएफ के द्वारा रविवार को सीमा चौकी अंबिकानगर और बालाबारी के सीमावर्ती गांव में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत एक साइकिल रैली निकाली गई।रैली में सीमावर्ती लोगो को फिटनेस का संदेश दिया गया।
जिसमें कमांडेंट, 132वीं बटालियन राजेंद्र सिंह बोहरा के साथ वाहिनी के 8 अधिकारी, 15 अधीनस्थ अधिकारी एवं 45 दे 50 जवान शामिल हुए। फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज के नारे के साथ साइकिल रैली सीमावर्ती क्षेत्रों से होकर गुजरी।

























