किशनगंज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली मतदाता जागरूकता की शपथ

SHARE:

संवाददाता:निसार अहमद

रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर किशनगंज जिले में पुलिस प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना, कार्यालय एवं पुलिस केंद्रों में पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शपथ ग्रहण की।जिले के बहादुरगंज थाना में थाना अध्यक्ष संदीप कुमार के द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को शपथ दिलवाई गई।

इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों को निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदारीपूर्वक मतदान करने का संकल्प दिलाया गया। साथ ही आम जनता को भी मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करने और अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।

थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान बेहद जरूरी है। इस तरह के कार्यक्रमों से न सिर्फ जागरूकता बढ़ती है, बल्कि लोगों में अपने संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी मजबूत होता है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई