कलश एवं भव्य शोभा यात्रा के साथ जय मां शबरी बाबा दीना भद्री नाथ बागेश्वरी पूजनोत्सव का शुभारंभ

SHARE:

संवाददाता:विजय कुमार

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत के वार्ड संख्या 7 बभनगांवा सुशासन नगर में रविवार को जय मां शबरी बाबा दीना भद्री नाथ बागेश्वरी पूजनोत्सव का शुभारंभ श्रद्धा, भक्ति और उल्लासपूर्ण वातावरण के बीच किया गया। इस अवसर पर पारंपरिक कलश एवं भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया।


पीतांबरी वस्त्र धारण किए महिला श्रद्धालु अपने माथे पर कलश लेकर यज्ञ स्थल पर एकत्र हुईं। वैदिक मंत्रोच्चारण और विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर खजुरबाड़ी होते हुए रेतुआ नदी तट तक पहुंची। नदी तट पर विधि-विधान से पूजा कर नदी से पवित्र जल कलश में भरा गया। इसके बाद कलश यात्रा गांव की विभिन्न गलियों से भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों की स्थापना की गई।

पूरे मार्ग में “जय मां बागेश्वरी” और “जय बाबा दीना भद्री नाथ” के जयकारों से वातावरण भक्तिरस में सराबोर रहा।ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों की गूंज और भजन-कीर्तन ने शोभा यात्रा की भव्यता को और बढ़ा दिया।

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह पूजनोत्सव 25 जनवरी से 27 जनवरी तक चलेगा। तीन दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान प्रतिदिन पूजा-पाठ, हवन-यज्ञ, प्रवचन एवं भजन-कीर्तन जैसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई