टेढ़ागाछ के बीडीओ अजय कुमार को मिलेगा राज्य स्तरीय ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवॉर्ड’

SHARE:

टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 52 बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार को निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य स्तरीय ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान बिहार विधानसभा निर्वाचन के दौरान किए गए नवाचार, प्रभावी प्रबंधन और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रदान किया जा रहा है।

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को पटना स्थित अधिवेशन भवन में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदान किया जाएगा। समारोह में राज्य निर्वाचन विभाग के वरीय अधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
प्रखंड स्तर पर मतदाता जागरूकता बढ़ाने, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने तथा मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि लाने में अजय कुमार की भूमिका सराहनीय रही है।

विशेष रूप से प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं एवं दूरदराज के सीमावर्ती क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने के लिए चलाए गए जागरूकता अभियानों को राज्य स्तर पर सराहा गया है।

इन अभियानों से लोकतांत्रिक सहभागिता को मजबूती मिली है।इस उपलब्धि से प्रखंड प्रशासन, कर्मचारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों में हर्ष का माहौल है। लोगों का मानना है कि यह सम्मान न केवल अजय कुमार के कुशल नेतृत्व और कार्यशैली की पहचान है, बल्कि पूरे टेढ़ागाछ प्रखंड के लिए गौरव की बात है। यह सम्मान अन्य अधिकारियों को भी निर्वाचन व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करेगा।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई