टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कालपीर पंचायत के बीबीगंज गांव में शनिवार को ग्रामीण विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल की गई। बहादुरगंज के विधायक तौसीफ आलम ने RRSMP योजना के तहत टेढ़ागाछ प्रखंड के बीबीगंज हाट से बीबीगंज नया टोला तक सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया।
इस अवसर पर क्षेत्र में उत्साहपूर्ण माहौल देखा गया और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई। इसके पश्चात विधायक ने शिलापट्ट का अनावरण कर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। मौके पर पंचायत के जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों की सक्रिय उपस्थिति रही। सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए विधायक के प्रति आभार प्रकट किया।
ग्रामीणों ने बताया कि बीबीगंज हाट से नया टोला तक की सड़क लंबे समय से जर्जर अवस्था में थी। बरसात के मौसम में कीचड़ और जलजमाव के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। खासकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों के लिए यह मार्ग काफी कष्टदायक साबित हो रहा था। सड़क निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि स्थानीय बाजार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान हो जाएगी।इस मौके पर विधायक तौसीफ आलम ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि “ग्रामीण इलाकों में मजबूत और टिकाऊ सड़कें विकास की रीढ़ होती हैं। बीबीगंज हाट से नया टोला तक सड़क निर्माण से हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। मेरी कोशिश है कि बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचे।”
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।विधायक ने आगे कहा कि RRSMP योजना के तहत प्रखंड के अन्य गांवों में भी सड़क, पुल एवं अन्य बुनियादी ढांचे से जुड़े विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से शुरू किए जाएंगे।
उन्होंने जनता से अपील की कि विकास कार्यों में सहयोग करें और गुणवत्ता की निगरानी भी करें।कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को लेकर संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। मौके पर पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


























