किशनगंज/पोठिया/राज कुमार
पोठिया प्रखंड के भोटाथाना पंचायत अंतर्गत सतबोलिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को देर शाम दो गुटों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। घटना में एक पक्ष पर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने, महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने और लूटपाट का गंभीर आरोप लगाया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पीड़ित मोहम्मद अकील ने छत्तरगाछ पुलिस को आवेदन देकर सभी नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी। आवेदन के अनुसार मो. अकील अपने घर पर मौजूद थे।
इसी दौरान पूर्व से साजिश के तहत मो. ताहिर उम्र 55 वर्ष पिता स्व. मो. कालू अपने बेटों और अन्य सहयोगियों के साथ उनके घर पहुंचा। आरोप है कि सभी ने गाली गलौज शुरू की और लाठी, बांस के डंडे व लोहे की रॉड लेकर घर में घुसकर हमला कर दिया।
मो. अकील का आरोप है कि मो. ताहिर ने जान से मारने की नीयत से लोहे की रॉड से उनके भाई नज्जु के सिर पर वार किया, जिससे उसका सिर फट गया और वह मौके पर गिर पड़ा। बचाव में आए परिजनों के साथ भी मारपीट की गई, जिसमें मंगलु के सिर में गंभीर चोट आई।
आवेदन में यह भी आरोप लगाया गया है कि शहंशाह ने पीड़ित की भाभी मुन्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया और हमला कर उन्हें सिर में गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद गांव वालों की मदद से सभी घायलों को छत्तरगाछ अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया।
मामले में कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने थाना कांड संख्या 14/26 दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने जमीनी विवाद में मारपीट के मामले में शामिल नामजद अभियुक्त अलताफ उम्र 22 वर्ष और शहंशाह उम्र 35 वर्ष दोनों पिता मो. ताहिर ग्राम सतबोलिया थाना पहाड़कट्टा जिला किशनगंज को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि आवेदन के आधार पर मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। अन्य नामजद और अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।


























