गणतंत्र दिवस को लेकर किशनगंज में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद,सुरक्षा को लेकर पुलिस को किया गया अलर्ट

SHARE:

सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षों को एसपी ने दिया विशेष निर्देश

किशनगंज/प्रतिनिधि

जिले में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस व प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है साथ ही संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।भारत नेपाल सीमा से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया किसुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही है।एसपी ने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में रहती हैं।

जिले के सभी प्रमुख चौक-चौराहों, सरकारी भवनों, स्कूलों और कार्यक्रम स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही सघन वाहन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है।किशनगंज नेपाल और बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ जिला है। ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सीमावर्ती थानाध्यक्ष नेपाल सीमा पर एसएसबी के साथ समन्वय बनाकर गश्त लगा रहे है।जबकि बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) द्वारा लगातार गश्त की जा रही है। दोनों ही एजेंसियां सीमा पर नजर बनाए हुए हैं।

एसपी संतोष कुमार ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलने वाले भ्रामक संदेशों से सतर्क रहने की जरूरत है।प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले में गणतंत्र दिवस शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए गए हैं, ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर कई स्तर से जांच करते हुए सतर्कता बरती जा रही है। जिसमे आवासीय होटलों की भी जांच की जानी है। हालांकि पुलिस की ओर से निर्देश भी दिया जा रहा है कि होटलों में ठहरने वाले व्यक्तियों का पूरा ब्यौरा लेना है। साथ ही अगर किसी भी व्यक्ति के संदिग्ध होने की आशंका पर सीधे पुलिस को सूचना दें ।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई