संवाददाता: बिपुल विश्वास
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंडियन ऑयल कैंपस स्थित स्टूडेंट्स करियर प्लेटफार्म (एससीपी) इंस्टीट्यूट, फारबिसगंज में सरस्वती पूजा का आयोजन अत्यंत धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपने परिजनों के साथ मां शारदे की विधिवत पूजा-अर्चना की तथा प्रसाद ग्रहण किया।
पूरे परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा और बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।इस वर्ष सरस्वती पूजा का मुख्य विषय “सेव अरावली, सेव लाइफ” रखा गया था। पूरे पंडाल को इसी थीम के अनुरूप विशेष रूप से डिजाइन किया गया, जिसमें अरावली पर्वतमाला के महत्व, पर्यावरण संतुलन में उसकी भूमिका तथा इसके लगातार हो रहे दोहन से उत्पन्न गंभीर खतरों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया।
पंडाल के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि अरावली का संरक्षण जल, जंगल, जलवायु और मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस विषय को लेकर संपूर्ण एससीपी परिवार ने एकजुट होकर अरावली के विनाश का विरोध किया और इसके संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया।
प्रदर्शनी में प्रस्तुत थर्मल पावर प्लांट मॉडल के माध्यम से विद्यार्थियों ने बताया कि किस प्रकार कोयला या अन्य ईंधन जलाकर पानी को भाप में बदला जाता है, जिससे टरबाइन घूमती है और विद्युत ऊर्जा का उत्पादन होता है।
संस्थान के निदेशक सुमित बर्णवाल एवं दिव्यांशु कश्यप ने बताया कि हर वर्ष सरस्वती पूजा के अवसर पर इस प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है, जिससे बच्चों में न केवल शैक्षणिक विकास होता है, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी विकसित होती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में जागरूकता का संदेश देते हैं। मौके पर संस्थान के अन्य शिक्षकगण, सदस्य, अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।


























