संवाददाता: अरुण कुमार
अररिया जिले की सिकटी थाना पुलिस ने अंतरजिला शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3120 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया।पुलिस ने यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के दहगामा वार्ड संख्या चार में की।
जिसको लेकर शुक्रवार को एसपी जितेन्द्र कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि कुल 936 लीटर शराब जब्त किया गया है और मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
गिरफ्तार तस्कर सुपौल जिला के करजैन थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 बायसी काली स्थान का रहने वाला नंदकिशोर मंडल,बरदाहा थाना क्षेत्र के करहबाड़ी का रहने वाला बासुकी कुमार मंडल और सिकटी थाना क्षेत्र के सैदाबाद वार्ड संख्या 14 का रहने वाला राजकुमार पासवान है।
छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सह सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक उज्जवल कुमार,पीटीसी शशि भूषण कुमार सिंह, अवधेश ठाकुर और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।


























