पैक्स टेढ़ागाछ चुनाव: नामांकन प्रक्रिया संपन्न, अध्यक्ष व सदस्य पदों पर मुकाबला रोचक।

SHARE:

किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड (पैक्स) टेढ़ागाछ की प्रबंधकारिणी समिति के चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो गई। नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने उत्साहपूर्वक अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया, जिससे चुनावी माहौल पूरी तरह गरमा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए विभिन्न पंचायतों से कई दावेदार मैदान में उतर चुके हैं। झाला पंचायत से अध्यक्ष पद हेतु हलीम उद्दीन, रविता देवी एवं मोकित आलम ने नामांकन दाखिल किया। वहीं डाक पोखर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए राजेश्वर सिंह एवं सुभाष कुमार ठाकुर ने भी अपना पर्चा भरा। अध्यक्ष पद के लिए एक से अधिक प्रत्याशियों के मैदान में उतरने से चुनावी मुकाबला रोचक एवं कांटे का होने की संभावना जताई जा रही है।

इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए भी भारी संख्या में नामांकन किए गए हैं। बैगना पंचायत से सदस्य पद के लिए कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। डाक पोखर पंचायत से आठ प्रत्याशियों ने कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु नामांकन किया, जबकि झाला पंचायत से सर्वाधिक 22 प्रत्याशियों ने सदस्य पद के लिए पर्चा दाखिल किया। इतनी बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के नामांकन से यह स्पष्ट है कि पैक्स चुनाव को लेकर किसानों एवं स्थानीय ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने जानकारी दी कि नामांकन पत्रों की समीक्षा 24 जनवरी एवं 27 जनवरी को की जाएगी। समीक्षा के पश्चात 29 जनवरी को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदान की तिथि 6 फरवरी निर्धारित की गई है तथा उसी दिन मतगणना भी कराई जाएगी, जिससे चुनाव परिणाम शीघ्र घोषित किए जा सकेंगे।


अजय कुमार ने यह भी कहा कि पैक्स चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने तथा मतदाताओं से भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रखंड मुख्यालय में पूरे दिन चुनावी चहल-पहल बनी रही। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार के साथ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अनिल कुमार, पंचायत सचिव सोनू कुमार, मंटू कुमार सहित अन्य निर्वाचन कर्मी उपस्थित थे। शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन संपन्न होने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई