आदिवासी टोलों में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 200 लीटर अर्धनिर्मित चुलाई शराब नष्ट

SHARE:

किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत झुनकी एवं कुंवाड़ी-टेकनी स्थित आदिवासी टोलों में गुरुवार को संध्या में अवैध देशी चुलाई शराब के विरुद्ध पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने करीब 200 लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब बरामद कर मौके पर ही विनष्ट कर दिया। यह कार्रवाई नशा मुक्त समाज के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर टेढ़ागाछ थाना की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से उक्त क्षेत्रों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जंगल एवं आबादी से सटे इलाकों में छुपाकर रखे गए शराब बनाने के कच्चे माल एवं अर्धनिर्मित चुलाई शराब को चिन्हित किया गया। पुलिस को देखते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए, हालांकि पुलिस द्वारा उनके ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में नशा के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं सेवन समाज के लिए घातक है, विशेषकर ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में इसके दुष्परिणाम अधिक देखने को मिलते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा न केवल छापेमारी की जा रही है, बल्कि लोगों को नशा से दूर रहने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अवैध शराब कारोबार में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। भविष्य में भी ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।इस छापेमारी अभियान में सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार, दिलीप कुमार, विकास कुमार सहित टेढ़ागाछ थाना के अन्य पुलिस जवान शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना की है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई