संवाददाता/किशनगंज
जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है।घटना थाना क्षेत्र के मोहम्मदनगर पंचायत के नारियलबाड़ी गांव की है।
जहां गृह स्वामी सूर्य नारायण सरकार अपने सपरिवार सोमवार को एक तिलक समरोह में गए थे। घर को खाली पाकर अज्ञात चोरों ने अहले सुबह घर के दरवाजा का ताला तोड़कर लाखो की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।पीड़ित गृह स्वामी ने बताया कि 3 भरी सोना, 20 भरी चांदी और करीब डेढ़ लाख नगदी की चोरी हुई है।
हालाकि पीड़ित सूर्य नारायण सरकार की बेटी सुप्रिया सिंहा अपने अंकल के घर पर सोई हुई थी। सुबह जब उनकी बेटी ने घर को खुला देखा तो शोर गुल कर अपने घरवालों को बुलाया। घर में प्रवेश के बाद सभी ने देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ था।
जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीपीओ गौतम कुमार पहुंचे और टेक्निकल टीम और डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंची और मामले के उद्भेदन में लग गई है।एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया, जांच शुरू कर दी गई है जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।

























