किशनगंज:जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित,दिए गए जरूरी निर्देश

SHARE:

संवाददाता/ किशनगंज

आगामी सरस्वती पूजा, 2026 के अवसर पर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा, साफ-सफाई एवं यातायात व्यवस्था को लेकर समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सरस्वती पूजा के दौरान शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। शांति समिति के सदस्यों द्वारा जाम की समस्या, ट्रैफिक नियंत्रण, पूजा स्थलों एवं विसर्जन स्थलों पर पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था, धोबी घाट में नदी की साफ-सफाई, तथा विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का सुझाव दिया गया। साथ ही, अश्लील भोजपुरी गानों के प्रसारण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, विशेष रूप से बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन क्षेत्र में नशा एवं अशोभनीय गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की गई। सदस्यों द्वारा बताया गया कि बच्चे एवं युवा वर्ग इन गतिविधियों से प्रभावित हो रहे हैं, जिस पर प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता है।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पूजा हेतु लाइसेंस शत-प्रतिशत अनिवार्य होगा तथा बिना लाइसेंस किसी भी प्रकार का मूर्ति अधिष्ठापन नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
जिला पदाधिकारी ने शांति समिति एवं पूजा समितियों की सराहना करते हुए कहा कि किशनगंज जिले में लंबे समय से आपसी भाईचारे एवं सौहार्द का वातावरण बना हुआ है, जिसमें सिविल सोसाइटी की अहम भूमिका रही है। उन्होंने युवा वर्ग, विशेषकर सोशल मीडिया पर सक्रिय एवं जागरूक युवाओं को शांति समिति से जोड़ने का आग्रह किया, ताकि सिविल सोसाइटी से बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा जिले के 100 से अधिक सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। बंगाल से बिहार आने वाले टोटो की सघन जांच की जा रही है तथा नियमों के उल्लंघन पर जब्ती की कार्रवाई भी की जा रही है। साफ-सफाई की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा सुदृढ़ की जा रही है।
जिला पदाधिकारी ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि यदि सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक अथवा आपत्तिजनक सामग्री संज्ञान में आए तो तत्काल पुलिस को सूचना दें, जिस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा मुख्यतः बच्चों एवं विद्यार्थियों का पर्व है, अतः इसे शांति एवं अनुशासन के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार के दौरान साफ-सफाई प्रशासन एवं आम जनमानस की संयुक्त जिम्मेदारी है। उन्होंने जानकारी दी कि पूजा लाइसेंस हेतु न्यूनतम पांच व्यक्तियों के नाम एवं दस अन्य सदस्यों की सामूहिक जिम्मेदारी के साथ आवेदन अनिवार्य होगा। विसर्जन मार्गों पर साफ-सफाई एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। विसर्जन के दौरान बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने, तथा अंधेरे वाले विसर्जन स्थलों पर बिजली की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में एडीएम (आपदा), जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला पदाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी चंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई