वाणिज्य कर विभाग की पटना स्थित अन्वेषण ब्यूरो टीम ने की कार्रवाई से मचा हड़कंप

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले में वाणिज्य कर विभाग की पटना स्थित अन्वेषण ब्यूरो टीम ने कार्रवाई शुरू की है। टीम के द्वारा शुक्रवार की रात्रि को किशनगंज पुलिस के साथ शहर के बस स्टैंड एनएच 27, हलिम चौक व गलगलिया चेक पोस्ट में सक्रिय होकर वाहनों की गहन जांच की गई। यह अभियान मुख्य रूप से अवैध इंट्री (कर चोरी) को रोकने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। पटना से आई विशेष टीम ने देर रात्रि में किशनगंज के बस स्टैंड के आसपास और शहर की कई व्यस्त सड़कों पर चेकिंग शुरू की।

टीम वाहनों के दस्तावेजों, जीएसटी बिल, वे-बिल, ई-वे बिल और अन्य संबंधित कागजातों की बारीकी से जांच कर रही है। विशेषकर उन वाहनों पर फोकस है जो बिहार में प्रवेश कर रहे हैं या बाहर जा रहे हैं। अवैध तरीके से माल ढोने, फर्जी बिलों के इस्तेमाल और कर चोरी की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की जा रही है।विभाग के अधिकारी मौके पर ही वाहन चालकों और मालिकों से पूछताछ कर रहे थे।मौके से आधा दर्जन ट्रकों को जप्त किया गया है।

हालांकि, विभाग की ओर से अभी तक इस अभियान की कोई आधिकारिक पुष्टि या विस्तृत जानकारी जारी नहीं दी गई है। स्थानीय व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों में इस जांच को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं हैं। कुछ इसे सराहनीय बता रहे हैं।किशनगंज सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां से नेपाल और पश्चिम बंगाल की ओर माल की आवाजाही काफी होती है।

ऐसे में अवैध इंट्री और कर चोरी के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं। विभाग का मानना है कि इस तरह के अभियान से राज्य को राजस्व में वृद्धि होगी और ईमानदार व्यापारियों को प्रोत्साहन मिलेगा।स्थानीय लोगों का कहना है कि इंट्री माफियाओं पर यह कार्रवाई सीधा असर डाल रही है, क्योंकि वे अब खुले में काम नहीं कर पा रहे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई