4000 अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल
किशनगंज/प्रतिनिधि
जिला मुख्यालय के 3 केन्द्रों पर रविवार बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित अवर निरीक्षक लिखित परीक्षा संचालित की जाएगी।कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
डीएम विशाल राज व एसपी संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से मजिस्ट्रेट व केंद्राधीक्षकों को कई अहम दिशा निर्देश दिए हैं। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में 3 केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें कुल 4 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।परीक्षा रविवार को दो पालियों में होगी। परीक्षा पूर्ण रूप से पारदर्शी तरिके से संचालित की जायेगी। इसके लिए डीएम के द्वारा केन्द्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। सेंटजेवियरर्स स्कूल,बाल मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल व एक अन्य विद्यालय को परीक्षा का केंद्र बनाया गया है।
200 मीटर की दूरी पर रहेगी निषेधाज्ञा
परीक्षा के दिन केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर निषेधाज्ञा लागू रहेगी। केंद्र के पास किसी प्रकार का जुलूस आदि ले जाना वर्जित रहेगा।परीक्षा केन्द्रों की वीडियोग्राफी भी करवायी जायेगी। परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाया जाना पूरी तरह से वर्जित रहेगा। केन्द्र के बाहर तालाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को केन्द्र के अंदर प्रवेश करने दिया जायेगा।
एक दिन पूर्व पहुंचने लगे थे परीक्षार्थी
रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए दूर दराज के कुछ परीक्षार्थी शनिवार को ही किशनगंज पहुंचने लगे थे। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण होटलों में भी भीड़ बढ़ने लगी थी।पूर्णिया के अलावा भागलपुर, मधेपुरा, छपरा ,नवादा, नालंदा, आरा आदि जिलों का केंद्र किशनगंज में बनाया गया है।



























