तुलसिया पैक्स में विशेष सदस्यता अभियान के तहत शिविर का आयोजन:लोगों ने पैक्स में नाम जोड़ने के लिए दिया आवेदन

SHARE:

दिघलबैंक/मुरलीधर झा

जिला सहकारिता पदाधिकारी किशनगंज के दिशा निर्देश पर शनिवार को दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के तुलसिया पैक्स कार्यालय में सदस्यता सह जागरूकता एवं योजना आच्छादन अभियान चलाया गया जिसके तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

आयोजित अभियान में बड़ी संख्या में किसानों ने सहकारिता व्यवस्था से जोड़ने के लिए अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन क्या। इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को सहकारिता व्यवस्था से जोड़ना, उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और पैक्स के माध्यम से उपलब्ध सुविधाओं का लाभ दिलाना है। अभियान के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पैक्स को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।


सबसे अधिक सदस्य जोड़ने वाले पैक्स के अध्यक्ष को सम्मानित किए जाने की योजना है, जिससे पैक्स प्रतिनिधियों में प्रतिस्पर्धा और उत्साह का माहौल बनें। तुलसिया पैक्स में नाम जोड़ने को लेकर लोगों की भीड़ देखा गया जहां सदस्यता फार्म जमा करने के बाद सभी ने पावती रसीद भी लिए। मौके पर पैक्स अध्यक्ष अभिषेक चौधरी,प्रणव मिश्रा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई