पुलिस सभागार में एसपी ने थानाध्यक्षों के साथ की क्राइम मीटिंग
किशनगंज/प्रतिनिधि
पुलिस सभागार परिसर में शनिवार को एसपी संतोष कुमार ने थानाध्यक्षों के साथ अपनी पहली क्राइम बैठक आयोजित की। बैठक एक बजे शुरू हुई जो तीन घंटे तक चली।एसपी श्री कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केस के अनुसंधानकर्ता स्थल जाकर केस का अनुसंधान करेंगे। अनुसंधान केवल कागजों तक ही नहीं दिखनी चाहिए।स्थल जाकर ही अनुसंधान करना होगा।किसी प्रकार की लापरवाही हुई तो कार्रवाई तय है।
अपनी पहली क्राइम मीटिंग में ही एसपी श्री कुमार ने थानाध्यक्षों को कड़ा निर्देश दिया।एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि सामने सरस्वती पूजा है।सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर पाबंदी रहेगी। थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्र में डीजे संचालकों के साथ बैठक कर पहले से निर्देश देंगे।एसपी ने कहा कि थाना में जो भी पीड़ित आवेदन देता है,क्या कार्रवाई हुई पीड़ित को यह भी बताएंगे।
पुलिस पदाधिकारी गश्ती के दौरान बेवजह कही भी नहीं रुकेंगे।अगर कही रुकते भी हो तो,वे चेकिंग अभियान चलाएंगे।एसपी ने कहा कि बंगाल सीमा समीप होने के कारण किशनगंज के रास्ते दूसरे जिलों में शराब की खेफ न पहुंचे। इसके लिए प्रत्येक दिन चेक पोस्टों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाना है।बड़ी व छोटी वाहनों पर नजर रखनी है और चेकिंग की जानी है।एसपी ने कहा कि अपराध न हो इसका ध्यान रखेंगे।
क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों की समीक्षा की गई। जिसमें समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया। क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ वन गौतम कुमार, एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, डीएसपी ट्रैफिक राजेश कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार,ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद अस्फी,सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंत, ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुनील कुमार ,पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह,गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार,महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी, गर्वनडंगा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार,एससीएसटी थानाध्यक्ष दीपू कुमार आदि मौजूद थे।

























