ठाकुरगंज/कुलभूषण सिंह
ठाकुरगंज पुलिस ने शुक्रवार की रात अभियान चलाकर एक शातिर शराब तस्कर को आठ लीटर से अधिक विदेशी शराब के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पट्टी निवासी नीरज मल्लाह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से कुल 15 बोतल विदेशी शराब बरामद की है।
थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशरफी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर नगर क्षेत्र में विदेशी शराब की आपूर्ति करने की फिराक में है। सूचना के सत्यापन के बाद अपर थानाध्यक्ष नवनीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के समीप घेराबंदी कर निगरानी शुरू की।
इस दौरान एक युवक झोला लेकर संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर झोले से 15 बोतल, कुल आठ लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी दो बार शराब तस्करी और एक बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है। साथ ही पोठिया थाना में भी उसके खिलाफ मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसे शराब की डिलीवरी के एवज में पांच सौ रुपये मिलने थे। आरोपी के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



























