प्रसिद्ध संगीतकार और ऑस्कर विजेता एआर रहमान के एक हालिया इंटरव्यू के बाद सियासी विवाद खड़ा हो गया है. इंटरव्यू में रहमान ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में उन्हें बॉलीवुड में पहले के मुकाबले कम काम मिला है. उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि सत्ता में बदलाव का असर रचनात्मक माहौल पर सकारात्मक नहीं रहा. उन्होंने कहा है कि 1990 के दशक में भेदभाव महसूस नहीं होता था।
उनके इस बयान के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है।एआर रहमान के बयान ने न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी नई बहस छेड़ दी है. रहमान के बयान को विपक्षी दलों का समर्थन मिल रहा है।
उसी क्रम में किशनगंज सदर विधान सभा सीट से कांग्रेस विधायक कमरुल हुदा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरे देश में भेदभाव चल रहा है ।उन्होंने कहा कि किसी को किसी के रोजगार से मतलब नहीं है और भेदभाव करके देश को आगे बढ़ाया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि भेदभाव से देश में तरक्की नहीं होगी लेकिन उन्होंने रहमान को भी इस तरह का बयान देने से बचने की नसीहत दी है।

























